कुछ बेसिक जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू
भारत के वह कौन से एकमात्र दूसरे उप-राष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस. राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया?
(A) के.आर. नारायणन
(B) बी.एस.शेखावत
(C) एम.एच. अंसारी
(D) डॉ.शंकरदयाल शर्मा
Correct Answer : C
भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) गुलजारी लाल नंदा
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस वर्ष मेंअंग्रेजों के द्वारा बहादुर शाह II को सिंहासन से अपदस्थ कर रंगून में निर्वासित कर दिया गया था?
(A) 1698
(B) 1798
(C) 1857
(D) 1834
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना की गई थी?
(A) 1991
(B) 1891
(C) 1876
(D) 1956
Correct Answer : B
Explanation :
भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार संस्कृति मंत्रालय के तहत एक संबद्ध कार्यालय है। इसकी स्थापना 11 मार्च 1891 को कोलकाता (कलकत्ता) में इंपीरियल रिकॉर्ड विभाग के रूप में की गई थी। 1911 में कलकत्ता से दिल्ली के लिए राजधानी के स्थानांतरण के बाद, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के इस वर्तमान भवन का 1926 में निर्माण किया गया था।
’अद्धा’ और ‘मिस्र’ नामक दो सिक्के चलाने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) क़ुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फ़िरोजशाह तुग़लक़
(D) इब्राहीम लोदी
Correct Answer : C
Explanation :
फ़िरोज़ तुग़लक़ ने मुद्रा व्यवस्था के अन्तर्गत बड़ी संख्या में तांबा एवं चाँदी के मिश्रण से निर्मित सिक्के जारी करवाये, जिसे सम्भवतः 'अद्धा' एवं 'मिस्र' कहा जाता था। फ़िरोज़ तुग़लक़ ने 'शंशगानी' (6 जीतल का) का नया सिक्का चलवाया था।
किस मुग़ल बादशाह का राज्याभिषेक बैरम ख़ाँ द्वारा ‘कलानौर’ में किया गया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ
Correct Answer : A
Explanation :
14 फरवरी 1556 को अकबर ने हुमायूं का उत्तराधिकारी बना लिया, जबकि वह मुगल सिंहासन को पुनः प्राप्त करने के लिए सिकंदर शाह के खिलाफ युद्ध के बीच में था। पंजाब के कलानौर में, 14 वर्षीय अकबर को बैरम खान द्वारा एक नवनिर्मित मंच (जो अभी भी खड़ा है) पर सिंहासन पर बिठाया गया था और उसे शहंशाह (फ़ारसी में "राजाओं का राजा") घोषित किया गया था।
राजा राममोहन राय द्वारा ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब की गई?
(A) 1816
(B) 1820
(C) 1828
(D) 1830
Correct Answer : C
Explanation :
ब्रह्म समाज, (संस्कृत: "सोसाइटी ऑफ ब्रह्मा") हिंदू धर्म के भीतर आस्तिक आंदोलन, जिसकी स्थापना 1828 में राम मोहन रॉय द्वारा कलकत्ता [अब कोलकाता] में की गई थी।
जयपुर, दिल्ली, मथुरा, तथा उज्जैन में ‘जन्तर-मन्तर’ के नाम से वेधशाला का निर्माण किसने कराया था?
(A) सवाई जयसिंह
(B) राणा प्रताप
(C) मानसिंह
(D) सूरजमल
Correct Answer : A
Explanation :
18वीं शताब्दी की शुरुआत में, जयपुर के महाराजा जय सिंह द्वितीय ने नई दिल्ली, जयपुर, उज्जैन, मथुरा और वाराणसी में कुल मिलाकर पांच जंतर मंतर का निर्माण किया; वे 1724 और 1735 के बीच पूरे हुए।
निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुग़लक सुल्तान कौन था?
(A) ग़यासुद्दीन तुग़लक़
(B) महमूद तुग़लक
(C) मुहम्मद बिन तुग़लक़
(D) फ़िरोज़शाह तुग़लक़
Correct Answer : A
Explanation :
तुगलक वंश एक तुर्क-मंगोल या तुर्क मुस्लिम राजवंश था, जो 1320 से 1413 तक चला। पहला शासक गियाथ अल-दीन तुगलक था। गियाथ अल-दीन ने पाँच वर्षों तक शासन किया और दिल्ली के पास तुगलकाबाद नामक एक शहर बसाया।
निम्नलिखित में से किस चौहान (चाहमान) शासक ने 1191 में सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराया था?
(A) विग्रहराज तृतीय
(B) अजयराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) दुर्लभराज तृतीय
Correct Answer : C