सामाजिक विज्ञान शिक्षण विधियाँ प्रश्न शिक्षक परीक्षा हेतु
अधिगम हेतु मूल्यांकन निम्न में से______ को छोड़कर अन्य को ध्यान में रखता है।
(A) विद्यार्थियों की दक्षता
(B) विद्यार्थियों की आवश्यकताओं
(C) विद्यार्थियों की अधिगम शैली
(D) विद्यार्थियों की आदतों
Correct Answer : D
Which of the following methods of communication is the most effective?
(A) लिखित सामग्री का प्रस्तुतीकरण
(B) दृश्य सामग्री का प्रस्तुतीकरण
(C) बहुसंचार विधि
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Correct Answer : C
शिक्षण प्रतिमान हैं
(A) शिक्षण के सिद्धान्त
(B) शिक्षण के सूत्र
(C) शिक्षण की अवस्थाएँ
(D) शिक्षण के अनुदेशनात्मक प्रारूप
Correct Answer : D
निम्न में से कौन सी प्रणाली, "शैक्षिक तकनीकी- ॥" के नाम से जानी जाती है?
(A) कठोर उपागम
(B) कोमल उपागम
(C) बहुइन्द्रिय उपागम
(D) प्रणाली उपागम
Correct Answer : B
कक्षा में प्रभावी सम्प्रेषण के लिए निम्नलिखित में से कोन सा योगदान देता है ?
(A) विद्यार्थियों की अरुचि
(B) शोरगुल वाला वातावरण
(C) अन्तर्क्रियात्मक वातावरण
(D) अव्यवस्थित सम्प्रेषण सामग्री
Correct Answer : C
एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक समय में प्रोग्राम निर्देशों को मशीनी भाषा में अनुवाद करता है, कहलाता है
(A) इंटरप्रेटर
(B) सिमुलेटर
(C) कम्पाइलर
(D) कमान्डर
Correct Answer : C
संचार प्रक्रिया में डिकोडिंग, एन्कोडिंग, प्रतिपुष्टि तथा अनुक्रिया सम्मिलित रूप से वर्गीकृत किये जाते हैं
(A) संचार उपकरण के रूप में।
(B) संचार चैनल के रूप में।
(C) संचार तत्त्वों के रूप में।
(D) संचार पक्षों के रूप में।
Correct Answer : B
मूल्यांकन की प्रक्रिया है
(A) उद्देश्यों की उपलब्धि के विस्तार का निर्धारण
(B) परिणामों की गुणवत्ता व मूल्यों का निश्चय करना
(C) अनुदेशन के परिणामों की तुलना करना
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
सामाजिक अध्ययन शिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग-
(A) पाठ को लम्बा करता है।
(B) छात्र उबने लगते हैं।
(C) उपर्युक्त दोनों कथन असत्य हैं।
(D) उपर्युक्त दोनों कथन ( A ) और ( B ) सत्य हैं।
Correct Answer : C
अधिगम को प्रभावी बनाने के लिए लक्ष्य को ______ के सन्दर्भ में अर्थपूर्ण होना चाहिये।
(A) पाठ्यक्रम के उद्देश्य
(B) बौद्धिक विचार
(C) दूसरों के स्तर
(D) विद्यार्थियों की आवश्यकता एवं उद्देश्य
Correct Answer : D