सामाजिक विज्ञान क्विज एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान के प्रश्न
Q : ’जलियांवाला बाग’ नरसंहार के बाद किसने अपनी नाइटहुड की उपाधि लौटा दी थी ?
(A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) रविंद्र नाथ टैगोर
Correct Answer : D
शेख ख्वाजा क़ुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का दरगाह कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) अजीधन
(C) आगरा
(D) दिल्ली
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत में पहली बार बजट प्रणाली शुरू की गई थी ?
(A) 1867
(B) 1860
(C) 1897
(D) 1890
Correct Answer : B
’द साइलेंट क्राई’ के लेखक/ लेखिका कौन हैं ?
(A) हारुकी मुराकामी
(B) केंजाबुरो ओए
(C) जॉन मिल्टन
(D) रस्किन बांड
Correct Answer : B
सुनील छेत्री किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) फुटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉक
(D) वॉलीबाल
Correct Answer : A
गुइंदी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : D
नेटाल इंडियन कांग्रेस की स्थापना किस भारतीय ने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गोविंद रानाडे
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Correct Answer : C
किस कोशिकांग को ‘सेल का पावरहाउस’ भी कहा जाता है ?
(A) लाइसोसोम
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) गोलगी एपेरटस
(D) प्लास्टिड
Correct Answer : B
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 19वें सत्र के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सर हेनरी कॉटन
(C) लाल मोहन घोष
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन तुगलक काल के दौरान नहीं बनाया गया था?
(A) खिड़की मस्जिद
(B) फिरोज शाह कोटला
(C) जामा मस्जिद
(D) तुगलकाबाद
Correct Answer : C