SBI PO के लिए सरलीकरण प्रश्नों के साथ उत्तर
भारतीय सरकार हर साल एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क जैसी सरकारी परीक्षाओं का आयोजन करती है, जिन पर युवाओं के बड़ी संख्या मे आवेदन आते हैं। गणित विषय मे सरलीकरण एक प्रमुख सेक्शन होता है, साथ ही बैंकिंग परीक्षाओं में, सरलीकरण पर 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें दशमलव, भिन्न, प्रतिशत, अनुपात इत्यादि का मिश्रण होता है। इनका अभ्यास निश्चित रूप से अच्छे अंक अर्जित करने में आपकी सहायता करता है।
यहाँ इस ब्लॉग में, हम SBI PO के लिए सरलीकरण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, ये प्रश्न उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो बैंकिंग और इसी तरह की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में निरंतर जुटे हुए है। हमारी सलाह अनुसार परीक्षार्थियों को इन सवालों के साथ लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए, जिससे आपकी तैयारी ज्यादा बेहतर हो सके।
प्रतियोगी परीक्षा में अपना समय बचाने के लिए, आपको समाधान के साथ सरलीकरण प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए।
एसबीआई पीओ के लिए सरलीकरण के प्रश्न-उत्तर
Q : यदि 3x + 7y=75, 5x- 5y= 25 तब (x +y) का मान होगा—
(A) 17
(B) 16
(C) 18
(D) 15
Correct Answer : B
X का मान क्या है?, यदि 7580 - X = 3440
(A) 4150
(B) 5140
(C) 4130
(D) 4140
Correct Answer : D
2x + 4y – 8xy -1 =?
(A) ( 1 + 4y) (2x – 1 )
(B) (1 – 4y) (2x – 1 )
(C) ( 1 – 4y ) (2x +1)
(D) None of these
Correct Answer : B
23+ 3+33+333+3.33=?
(A) 395.33
(B) 372.33
(C) 702
(D) 702.33
Correct Answer : A
24 + 4 ÷ 4 समीकरण का हल है—
(A) 28
(B) 6
(C) 25
(D) 7
Correct Answer : C
यदि a + b + c = 12, a2 + b2 + c2 = 52, हो, तो ab + bc + ca बराबर है?
(A) 124
(B) 120
(C) 46
(D) 75
Correct Answer : C
24 ÷ 4 ×(3 +3) ÷2 का मान है।
(A) 22
(B) 24
(C) 20
(D) 18
Correct Answer : D
यदि a2 + a + 1 = 0 हो तो a9 का मान ज्ञात कीजिए-
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Correct Answer : B
जब x = 1, तो |2x – 1| + |x – 3| का मान होगा-
(A) 3
(B) -3
(C) 2
(D) -2
Correct Answer : A
यदि (x +y) = 6 और x2 + y2 = 20 तो (x - y)2 का मान ज्ञात कीजिये ।
(A) 6
(B) 10
(C) 2
(D) 4
Correct Answer : D