प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरलीकरण प्रश्न और उत्तर
किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?
(A) क्राउथर
(B) ट्रेस्कॉट
(C) पीगू
(D) मार्शल
Correct Answer : C
भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1904
(B) 1907
(C) 1905
(D) 1920
Correct Answer : A
राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
(A) राजीव गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer : B
भारत प्रमुख आयातक है ?
(A) दलहनों
(B) तिलहनों
(C) इनमें से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) न्यूयॉर्क
(D) मुम्बई
Correct Answer : D
इंटरनेट बैंकिंग के लिए आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक है:-
(A) पीएनबी
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) निगम बैंक
(D) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
Correct Answer : A
भारत में स्टॉक एक्सचेंजों की कुल संख्या है:-
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
Correct Answer : C
Explanation :
भारत में 23 स्टॉक एक्सचेंज हैं। उनमें से दो राष्ट्रीय स्तर के स्टॉक एक्सचेंज हैं, अर्थात् बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)। बाकी 21 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज (आरएसई) हैं।
4. निम्नलिखित में से किसे बैंकों द्वारा क्रॉस सेलिंग कहा जाएगा?
। पुराने क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की बिक्री
2 द्वितीय एक जमाकर्ता को बीमा पॉलिसी की बिक्री
iii. किसी तीसरे पक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए चेक के बदले नकदी का बीमा।
(A) सिर्फ i
(B) i और ii
(C) ii और iii
(D) ऊपर के सभी
Correct Answer : D
गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?
(A) रैगनर नर्क्स
(B) प्रो. फिशर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) प्रो. केन्स
Correct Answer : A
तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?
(A) 1920-30
(B) 1929-33
(C) 1918-25
(D) 1998-2009
Correct Answer : B