प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरल ब्याज प्रश्न

Vikram Singh4 years ago 10.1K Views Join Examsbookapp store google play
simple interest questions
Q :  

₹ 848 की धनराशि को 4 % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष के अंत तक चुकाना है । तो उसके द्वारा चुकायी गयी प्रत्येक बराबर वार्षिक किस्त बताए । 

(A) ₹ 250

(B) ₹ 225

(C) ₹ 212

(D) ₹ 200


Correct Answer : A

Q :  

एक व्यक्ति 7900 रू की कुल राशि को साधारण ब्याज की वार्षिक दर 3%, 5% तथा 8% वाली तीन योजनाओं में निवेश करता है । एक वर्ष में अंत में उसे तीनों योजनाओं से समान ब्याज प्राप्त हुआ । 3 % की दर पर उसके द्वारा निवेश की गई राशि (रू में) कितनी है ? 

(A) 4000

(B) 5600

(C) 2900

(D) 3500


Correct Answer : A

Q :  

एक राशि पर 2 वर्ष का मिश्रधन ₹ 720 है और यदि उसे 5 वर्ष के लिए और छोड़ दिया जाता है, तो उससे ₹ 1020 मिश्रधन अर्जित होता है, तो मूलधन ज्ञात करें । 

(A) ₹ 1740

(B) ₹ 120

(C) ₹ 6000

(D) ₹ 600


Correct Answer : D

Q :  

एक आदमी अपनी धनराशि का 40 % भाग 15 % वार्षिक की दर से, शेष का 50 % भाग 10 % वार्षिक दर से तथा शेष भाग 18 % की दर से उधार देता है । यदि कुल धनराशि पर ब्याज की गणना करनी हो, तो ब्याज की वार्षिक दर कितनी होगी ? 

(A) 14.4 %

(B) 13.33 %

(C) 13.4 %

(D) 14.33 %


Correct Answer : A

Q :  

दलजीत ने जाबिर को 3 वर्षों के लिए 10800 रु उधार दिए और कबीर को उसी दर पर 2 वर्षों के लिए 7500 रु उधार दिए और दोनों से ब्याज के रूप में कुल 1422 रु प्राप्त किए । वार्षिक ब्याज की दर कितनी है ? 

(A) 3%

(B) 4.5%

(C) 3.5%

(D) 4%


Correct Answer : A

Q :  

कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर से 3 वर्ष में ₹ 800 से ₹920 हो जाती है । यदि ब्याज दर 3 % बढ़ा दी जाए, तो समान अवधि में वह राशि कितनी हो जाएगी । 

(A) ₹ 942

(B) ₹ 982

(C) ₹ 992

(D) ₹ 962


Correct Answer : C

Q :  

एक व्यक्ति कोई धनराशि 5 वर्ष के लिए उधार लेता है और मूलधन व कुल ब्याज का अनुपात 5 : 2 है तो मूलधन व ब्याज दर का अनुपात ज्ञात कीजिए । 

(A) 5 : 2

(B) 25 : 2

(C) 2 : 25

(D) 2 : 1


Correct Answer : B

Q :  

कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 5 वर्षों में 1020 रूपये तथा 8 वर्षों में 1200 रूपये हो जाती है । मूलधन का मान है । 

(A) 700

(B) 720

(C) 820

(D) 780


Correct Answer : B

Q :  

पाँच वर्ष बाद किसी मूलधन तथा मिश्रधन का अनुपात 10 : 12 है । तब वार्षिक ब्याज दर क्या होगी ? 

(A) 8%

(B) 20%

(C) 12%

(D) 16%


Correct Answer : B

Q :  

एक व्यक्ति प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर 4% की दर से 2 साल के लिए 5,000 उधार लेता है। वह इसे $$6{1\over 4}\%  $$ साल के लिए किसी अन्य व्यक्ति को तुरंत 2 साल के लिए साधारण ब्याज पर उधार देता है। इस लेन-देन में उसका लाभ है

(A) ₹ 225

(B) ₹ 150

(C) ₹ 112.50

(D) ₹ 450


Correct Answer : A
Explanation :


Showing page 3 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरल ब्याज प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully