SSC और बैंकिंग परीक्षाओं के उदाहरण के साथ सरल ब्याज फॉर्मूला
कोई धन साधारण ब्याज की दर से 10 वर्षों में स्वंय का 4 गुना हो जाता है। ब्याज की दर ज्ञात कीजिए।
(A) 20%
(B) 25 %
(C) 30 %
(D) $$ 33{1\over3}\%$$
Correct Answer : C
₹ 500 की एक धनराशि 12 % वार्षिक साधरण ब्याज की दर से निवेशित की जाती है तथा एक अन्य धनराशि 10 % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से निवेशित की जाती है । यदि 4 वर्षों बाद दोनों धनराशियों पर प्राप्त कुल ब्याज 480 है , तो दूसरी धनराशि है ।
(A) ₹ 450
(B) ₹ 550
(C) ₹ 750
(D) ₹ 600
Correct Answer : D
दिए गए चित्र में राम और श्याम के ब्याज का अन्तर क्या होगा यदि राम का धन साधारण ब्याज पर है और श्याम का धन चक्रवृद्धि ब्याज पर है।
(A) 735.905
(B) 745.904
(C) 735.904
(D) 740.905
Correct Answer : B
यदि किश्त को वर्ष के अन्त में अदा किया जाये, तो प्रतिवर्ष की किश्त क्या होगी, जो 3 वर्ष में 20% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर से रूपये 7,200 का कर्ज चुकाएगी?
(A) Rs. 1500
(B) Rs. 1800
(C) Rs. 2000
(D) Rs. 2250
Correct Answer : C
यदि सुरेश ने महेश से 36,000 रूपये साधारण ब्याज की 6 प्रतिशत की दर से उधार लिये तो चार साल के अन्त में सुरेश,रमेश को कितनी राशि साधारण ब्याज के साथ चुकायेगा?
(A) Rs. 12560
(B) Rs. 12960
(C) Rs. 13500
(D) Rs. 14500
Correct Answer : B
मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछें कि क्या आपको सरल ब्याज के फॉर्मूले और इसके इस्तेमाल से जुड़ी दिक्कतें आ रही हैं।
परीक्षा के लिए ऑल द बेस्ट। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक की Examsbook देखें।