महत्तवपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी
General Knowledge in Hindi for Competitive Exams
Q.61 भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है?
(A)सिंगरौली में
(B) बिहार
(C) कानपुर
(D) मध्य प्रदेश
Ans . A
Q 62.बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे?
(A) विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क
Ans .C
Q 63.हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?
(A) मथुरामें
(B) प्रयागमें
(C) वाराणसीमें
(D) ताम्रलिप्तिमें
Ans .B
Q 64. एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था ?
(A) बाणभट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करवर्धन
(D) बिन्दुसार
Ans .A
Q 65. निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?
(A) हर्षचरित
(B) रत्नावली
(C) प्रियदर्शिका
(D) नागानद
Ans .A
66. हर्ष द्वारा ओजित कन्नौज सभा किसकेसम्मान में की गई थी?
(A) फा-हियान
(B) इत्सिंग
(C) हुऐनत्सांग
(D) मेगस्थनीज
Ans .C
Q.67 वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है-
(A) बैरोमीटर
(B) मिलीमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) डेकामीटर
Ans . A
Q.68 अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
(A)एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans . A
Q.69 नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
(A) 1963 ई.
(B) 1964
(C) 1965
(D) 1966
Ans . A
Q.70 उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवेस्टेसन है-
(A) मालीगांव
(B) जलगाँव
(C) फुलेरा
(D) मालाखेडा
Ans . A
For ask anything or more communication related selective important gk questions in Hindi, you can ask in the comment section. For more practice of selective important gk questions in Hindi questions and answers, visit next page.