महत्तवपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी
General Knowledge in Hindi for Competitive Exams
Q.21राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष लागू की गई?
(A) 1999-2000
(B) 1989-1990
(C) 1992-1993
(D) 1951-1952
Ans . A
Q.22 राजस्थानी साहित्य की एक प्रारम्भिक रचना 'हंसावली' किसके द्वारा रचित है? –
(A) असाईत द्वारा
(B) राम प्रजापत द्वारा
(C) झाझु राम द्वारा
(D) राम प्रताप द्वारा
Ans . A
Q.23 राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है? –
(A) साम्भर झील
(B) पिछोला झील
(C) आना सागर झील
(D) डल झील
Ans . A
Q.24 राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया? –
(A) अगस्त, 2010
(B) नवम्बर 2012
(C) दिसम्बर 2013
(D) जनवरी 2005
Ans . A
Q.25 राजस्थान सरकार ने कौन-से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना की? –
(A) 2010
(B) 2009
(C) 2008
(D) 1996
Ans . A
Q.26 चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित जिले कौनसे है? –
(A) हनुमानगढ़-झुंझुनूं
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) भानगढ़
Ans . A
Q.27 वर्ष 2011 में कौन-से दो जिले उनकी कुल जनसंख्या में सबसे कम अनुसूचित जनजाति प्रतिशत रखते हैं? –
(A) बीकानेर और नागौर
(B) अलवर और भरतपुर
(C) जयपुर और उदयपुर
(D) भानगढ़ और नागौर
Ans . A
Q.28 जनकपुरा और सरवाड़ खानें जिस खनिज के उत्पादन के लिए जानी जाती हैं? –
(A) तामड़ा
(B) सोना
(C) चांदी
(D) लोहा
Ans . A
Q.29 संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया? –
(A) 1976
(B) 1978
(C) 1956
(D) 2002
Ans . A
Q.30 केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता कितने वर्ष का होता है? –
(A) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक
(B) 6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक
(C) 4 वर्ष या 58 वर्ष की आयु तक
(D) 5 वर्ष या 68 वर्ष की आयु तक
Ans . A
For ask anything or more communication related selective important gk questions in Hindi, you can ask in the comment section. For more practice of selective important gk questions in Hindi questions and answers, visit next page.