Selective History GK Questions in Hindi
21.बाण भट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे?
(A) विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) कनिष्क
Ans .C
22.हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?
(A) मथुरा में
(B) प्रयाग में
(C) वाराणसी में
(D) ताम्रलिप्ति में
Ans .B
23. एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था ?
(A) बाण भट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्कर वर्धन
(D) बिन्दुसार
Ans .A
24.निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?
(A) हर्षचरित
(B) रत्नावली
(C) प्रियदर्शिका
(D) नागानद
Ans .A
25. हर्ष द्वारा अओजित कन्नौज सभा किसके सम्मान में की गई थी?
(A) फा-हियान
(B) इत्सिंग
(C) हुऐन त्सांग
(D) मेगस्थनीज
Ans .C