Selective General Knowledge Questions in Hindi
क्या आप सरकारी नौकरी के लिए सुनहरे मौके की तलाश कर रहे हैं? तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि हाल ही में एसएससी, यूपीएससी, आरपीएससी, पुलिस जैसी अनेक भर्तियां निकली है। साथ ही यह कहना बिल्कुल सही है, कि कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी को जिनता भी समय दिया जाए उतना ही कम है, इसलिए गंभीर होकर दैनिक रुप से अधिक से अधिक अध्ययन करना प्रारंभ कर दें। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय बहुत महत्व रखता है और अधिकांश परीक्षाओं मे जीके प्रश्न पूछे जाते हैं।
यदि आप भी सरकारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान को जानने की जरुरत है। यहां, हम आपको जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सलेक्टिव जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेज सबजेक्ट में पूरे अंक प्राप्त कर सकें।
Selective General Knowledge Questions in Hindi
1) निम्न में से कौन सा राज्य सभी ओर से भूमिबद्ध (land locked) है?
A. महाराष्ट्र
B. गुजरात
C. आन्ध्र प्रदेश
D. छत्तीसगढ़
Ans . D
2) निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का पैरामीटर नहीं है?
A. शिशु मृत्यु दर
B. सामाजिक असमानता
C. प्रति व्यक्ति आय
D. प्रतिशत व्यय
Ans . B
3) बॉयल के नियम का पालन किस स्थिति में अच्छी तरह से होता है?
A. निम्न ताप और उच्च दाब में
B. निम्न ताप और निम्न दाब में
C. उच्च ताप और निम्न दाब में
D. उच्च ताप और उच्च दाब में
Ans . C
4) ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
A. सुनीता रानी
B. करनम मल्लेश्वरी
C. शाइनी अग्रवाल
D. डी. कुंजुरानी
Ans . B
5) हिन्दी के किस साहित्यकार ने अपना उपनाम `सितारे हिन्द` रखा था?
A. राजा लक्ष्मण सिंह
B. राजा शिवप्रसाद
C. इंशाअल्ला खां
D. सदासुख लाल
Ans . B
6) निम्नलिखित में से कौनसा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
A. सज्जनगढ़
B. लीलागढ़
C. कुंभलगढ़
D. तारागढ़
Ans . C
7) भारत में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला है-
A. अरावली
B. विंध्य
C. सतपुड़ा
D. हिमालय
Ans . A
8) 'पृथ्वीराज विजय' का लेखक है?
A. चंदबरदाई
B. पृथ्वीराज चौहान
C. जयानक
D. नयनचंद्र सूरि
Ans . C
9) इनमें से `पेट्रोलियम` में किसकी बहुतायत होती?
A. मीथेन
B. ईथेन
C. ब्यूटेन
D. प्रोपेन
Ans . C
10) कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. आन्ध्रप्रदेश
C. उड़ीसा
D. पश्चिम बंगाल
Ans . C
You can ask anything related to Selective General Knowledge Questions in Hindi in the comment box without any hesitation. Visit on the next page for more practice.