सलेक्टिव बुक्स एवं औथर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
बुक्स और ऑथर्स से जुड़े प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। परीक्षा की दृष्टि से, छात्रों को जीके सेक्शन में पूरें अंक पाने के लिए बुक्स और ऑथर्स प्रश्नों का भी ज्ञान होना आवश्यक है।
यदि आप महत्वपूर्ण बुक्स और ऑथर्स प्रश्न-उत्तर की खोज कर रहें है, तो इस ब्लॉग में कवर किये गए सभी चुनिंदा बुक्स और ऑथर्स जीके प्रश्न आपकी परीक्षा तैयारी बहुत मदद कर सकते हैं। बुक्स और ऑथर्स प्रश्नों के साथ उम्मीदवार अपने जनरल नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
सलेक्टिव बुक्स एवं औथर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q : निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेमचंद की एक रचना है?
(A) ताई
(B) पंच-परमेश्वर
(C) उसने कहा था
(D) खड़ी बोली
Correct Answer : B
'तितली' उपन्यास के लेखक कौन है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) अज्ञेय
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Correct Answer : A
पहाड़ी/हिमालय लोक कला नामक पुस्तक हैं ?
(A) अक्षर सिंह
(B) ओ. सी. हांडा
(C) डी. पी. मिश्र
(D) शरब सिंह नेगी
Correct Answer : B
हिमाचल प्रदेश -इतिहास और परंपरा के लेखक हैं ?
(A) एस. सी. बोस
(B) डॉ. बी एस. कपूर
(C) डॉ वाई. एस. परमार
(D) डॉ. मनोहर लाल
Correct Answer : B
पुस्तक ‘वारएन्डपीस’ लेखक है?
(A) हिलेरी
(B) लियोटॉलस्टाय
(C) डोल्फिन
(D) हॉकिन्सकुक
Correct Answer : B
इण्डिया डिवाइडेड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) विक्रम सेठ
(B) मोरारजी देसाई
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Correct Answer : D