Seating Arrangement Questions in Hindi with Answers for RRB PO and Bank Exams
Seating Arrangement Questions in Hindi with Answers:
Q.17. निम्न में से किस जोड़े में पहला व्यक्ति, दुसरे व्यक्ति के एकदम दांये बैठा है ?
(A) BH
(B) DF
(C) CG
(D) EA
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . B
Q.18. एक वृत में पाच लड़के बैठे है| रमन और दलजीत के मध्य में अजय है| सुलेमान, विकास के बाएं है रमन, सुलेमान के बांये है| अजय के तुरंत दायें कौन बैठा है?
(A) सुलेमान
(B) विकास
(C) रमन
(D) दलजीत
Ans . C
Q.19. पांच पक्षी कौवा, कबूतर, छोटा कबूतर, बड़ा कोवा और गरुड़ एक पेड़ की शाखा से एक के बाद एक उड़ते है| बड़ा कौवा, कौवा के बाद उड़ा, मगर गरुड़ से आगे है| कबूतर, कौवा और बड़ा कौवा के बीच में है छोटा कबूतर कौवा के आगे है| सबसे पीछे कौन सा पक्षी है ?
(A) कबूतर
(B) बड़ा कौवा
(C) गरुड़
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . C
Q.20. छ बालक इस प्रकार खड़े है की वे केंद्र की ओर मुंह करके चक्र बनाते है| आनंद, रवि के बायीं ओर है | शंकर, अजय और विवेक के बीच में है| ईश्वर, आनंद और अजय के बीच में है| विवेक के बांयी ओर कौन है ?
(A) रवि
(B) ईश्वर
(C) अजय
(D) शंकर
Ans . A
यदि आपको हिंदी में बैठने की व्यवस्था के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।