प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर के साथ विज्ञान के प्रश्न
सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?
(A) छूकर
(B) जलाकर
(C) NaOH से क्रिया कराके
(D) H.SO से क्रिया कराके
Correct Answer : B
पानी के फ़र्न अज़ोला और साइनोबैक्टीरियम अन्नाबेना के बीच संबंध है:-
(A) सहजीवी
(B) पारस्परिक
(C) परजीविता
(D) आद्य-सहयोग
Correct Answer : A
पश्चिमी घाट पारिस्थितिकी विशेषज्ञ पैनल (WGEEP) के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) आर•के•पचौरी
(B) वंदना शिव
(C) माधव गाडगिल
(D) प्रदीप कृष्णन
Correct Answer : C
विश्व में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस है:-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जलवाष्प
(C) सल्फर डाई ऑक्साइड
(D) ओजोन
Correct Answer : B
वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अदम्य साहस दिखाने वाले को कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार
(B) मेदिनी पुरस्कार योजना
(C) अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार
(D) पीताम्बर पंत राष्ट्रीय पुरस्कार
Correct Answer : C
'पूरक - वृक्ष' शब्दावली पौधरोपण व्यवस्था से जुड़ा है ?
(A) वर्गाकार व्यवस्था
(B) विकर्ण व्यवस्था
(C) समोच्च / परिरेखा व्यवस्था
(D) षट्कोणीय व्यवस्था
Correct Answer : D
अल्प प्रदीप्तकाली पौधों (SDP) में पुष्पन होगा, जब ?
(A) रातें अल्पकालिक हों
(B) दिन दीर्घकालिक हों
(C) रातें दीर्घकालिक हों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
(B) इसका गलनांक अधिक होता है
(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
Correct Answer : D
“एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है" निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
(D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
Correct Answer : D
घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
(A) श्रेणी (Series) क्रम में
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B