प्रतियोगी परीक्षा के लिए विज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्न
पक्षी‚ जो अपना ऊपरी जबड़ा (Jaw) हिला सकता है-
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) गिद्ध
(D) गौरैया
Correct Answer : B
निम्नलिखित में कौन कीट नहीं है?
(A) तितली
(B) तिलचट्टा
(C) मच्छर
(D) मकड़ी
Correct Answer : D
निम्नांकित में कौन सा कीट नहीं है?
(A) खटमल
(B) मकड़ी
(C) घरेलू मक्खी
(D) मच्छर
Correct Answer : B
एम्फीबिया (Amphibia) बताता है ─
(A) बहुत तेजी से चलने वाली नाव को
(B) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं को
(C) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(D) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
Correct Answer : D
डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं –
(A) मत्स्य
(B) उभयचर
(C) सरीसृप
(D) स्तनी
Correct Answer : D
`आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी हैं?
(A) उभयचर व पक्षी
(B) सरीसर्प व पक्षी
(C) सरीसर्प व स्तनधारी
(D) पक्षी व स्तनधारी
Correct Answer : B
मकड़ी‚ कीट से भिन्न होती है‚ क्योंकि मकड़ी में पायी जाती है─
(A) छ: टाँगें
(B) आठ टाँगें
(C) दस टाँगें
(D) बारह टाँगें
Correct Answer : B
निम्न में कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक् करता है?
(A) जानने की इच्छा प्रकट करना
(B) ग्रहण शक्ति का अल्पविकसित होना
(C) विपरीत अँगूठे
(D) ठोड़ी का बाहर निकलना
Correct Answer : A
दीमक को यह भी कहते हैं :
(A) चींटी
(B) लाल चींटी
(C) श्वेत चींटी
(D) श्याम चींटी
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन से जीव में रक्त नहीं होता‚ किन्तु वे साँस लेते हैं?
(A) हाइड्रा
(B) तिलचट्टा
(C) केंचुआ
(D) मछली
Correct Answer : A