SBI SCO एडमिट कार्ड 2021 – टियर-I कॉल लेटर आउट!!

Nirmal Jangid2 years ago 1.6K Views Join Examsbookapp store google play
 SBI SCO Admit Card 2021 - Tier-I Call Letter Out

हैलो उम्मीदवार,

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के लिए टियर-I का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बता दें कि SBI SCO भर्ती 2021 के माध्यम से कुल 606 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। जैसा की SBI SCO नोटिफिकेशन 2021 में 03 नवंबर 2021 को कॉल लेटर जारी होने की तिथि दर्शायी गई थी, अत: SBI बैंक नें बिना स्थगित किये समान तिथि पर ही SBI SCO लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड शेयर कर दिये हैं।

अत: जिन उम्मीदवारों ने मार्केटिंग मैनेजर, डिप्टी मैनेजर के 38 पदों पर आवेदन किया था, वे अब SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI SCO टियर-I परीक्षा तिथि

पिछले महिने, SBI ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर, सेंट्रल रिसर्च टीम, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थें, जो कि रेगुलर और कांट्रैक्ट पर आधारित है। हालांकि, एडवर्टाइजमेंट नंबर-15/2021-22 के अनुसार मार्केटिंग मैनेजर, डिप्टी मैनेजर की नियुक्ति ऑनलाइन रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू द्वारा कि जाएगी, जिसके की टियर -1 (लिखित परीक्षा) के लिए एडमिट कार्ड निकल चुके हैं। नीचे टेबल से SBI SCO भर्ती 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां जांचें:

कार्यक्रम

तिथियां

भर्ती के लिए आवेदन

28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2021

SBI SCO टियर-I एडमिट कार्ड

03 से 15 नवंबर 2021

लिखित परीक्षा की तिथि2021

15 नवंबर 2021

SBI SCO एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

यहां कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें आप फॉलो करके SBI एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: SBI यानी, https://sbi.co.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक टेबल से सीधे डाउनलोड करें।

स्टेप 2:फिर करियर विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: ‘लेटेस्ट अनाउंसमेंट’ पर SBI SCO एडमिट कार्ड 2021 जांचें।

स्टेप 4: SBI एडमिट कार्ड 2021 के रजिस्ट्रेशन के समय आपको प्रदान की गए अपने रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID दर्ज करें।

स्टेप 5:अब अपनी जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 6अब 'सर्च नाउ' बटन पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

महत्वपूर्ण लिंक -

कार्यक्रम

लिंक

SBI SCO टियर-I एडमिट कार्ड

Click Here

SBI SCO नोटिफिकेशन 2021

Click Here

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

SBI SCO 2021 के लिए चयन से संबंधित पहला पड़ाव शुरु हो चुका है, जिससे संबंधित जानकारी इस शोर्ट ब्लॉग के जरिये प्रदान की गई है। हालांकि यह भर्ती अनुबंध पर आधारित होने के कारण, इसमें न्युनतम रिक्तियों को शामिल किया गया है। अगर आप SBI मैनेजर के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो परीक्षा के अंतिम दिनों में टेस्ट सीरिज और मॉक टेस्ट के जरिये अपनी तैयारी की जांच करना न भूलें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SBI SCO एडमिट कार्ड 2021 – टियर-I कॉल लेटर आउट!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully