RRB ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न

5 years ago 12.0K द्रश्य
rrb group d exam pattern 2019

प्रिय दोस्तो,अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड(ग्रुप डी) परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं तो सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना अतिआवश्यक हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि परीक्षा पैटर्न हमें परीक्षा के विषय, समय-अवधि, प्रश्नो के विभाजन, अंको की गणना जैसी इत्यादि जरुरी सूचना उपलब्ध कराता हैं।

RRB ग्रुप डी परीक्षा कि प्रक्रिया किस ढ़ग से आयोजित की जाती हैं? इस लेख मे हम आपको रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी देंगें, जिससे कि आप पूरे आत्मविश्वास के साथ सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करके बेहतर स्कोर प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए इस आर्टिकल मे हम आरआरबी परीक्षा पैटर्न के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और फिजिकल क्षमता परीक्षण (PET) की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे हैं। वहीं आरआरबी ग्रुप डी के परीक्षा पैटर्न को जानने के बाद, आप रेलवे ग्रुप डी सिलेबस की जांच कर सकते हैं और आसानी से परीक्षा की तैयारी के लिए सुनियोजित ढ़ंग से योजना बना सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी सिलेबस एंव परीक्षा पैटर्न:

RRB ग्रुप डी परीक्षा को मुख्य रुप से दो चरणों में विभाजित किया जाता है:-

  • सीबीटी
  • पीईटी

बता दें कि आरआरबी सीबीटी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जबकि आरआरबी पीईटी शारीरिक दक्षता परीक्षण है। जिनका विवरण निम्न प्रकार से दिया गया है:

(1) आरआरबी सीबीटी परीक्षा पैटर्न:

चयनित सभी परीक्षार्थियों को आरआरबी / आरआरसी की वेबसाइट द्वारा ई-कॉल पत्र डाउनलोड करने पर ई-कॉल लेटर के अनुसार निर्धारित तिथि (तारीखों), समय और स्थल (स्थानों) पर एक कंप्यूटर बेस टेस्ट से गुजरना होता हैं।

ई-कॉल पत्र(ऑनलाइन एडमिट कार्ड) डाउनलोड के बारे में सूचना आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और साथ ही आवेदको की व्यक्तिगत ईमेल संचार के माध्यम से सूचित किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त CBT के लिए परीक्षा अवधि और प्रश्नों की संख्या नीचे दी गई है:


Exam Duration in minutes


No. of Questions (each of 1 mark) from


General Science

Mathematics

General 

Intelligence 

And Reasoning

General 

Awareness

And Current

Affairs


Total No. of Questions


90*


25


25


30


20


100


बता दें कि परीक्षा मे पूछे गये प्रश्न कई विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मे कुल 75 प्रश्न पूछे जाते हैं।


  • परीक्षा की अवधि सीमा पात्र PwBD उम्मीदवारों के लिए 60 मिनट(1घंटा) होगी।


  • परीक्षा में दर्शित प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नैगेटिव मार्किंग की जाती हैं। 


  • विभिन्न श्रेणियों मे सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक: UR-40%, EWS-40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-30%।

(2) आरआरबी पीईटी परीक्षा पैटर्न:

आरआरबी पीईटी यानि की शारीरिक दक्षता परीक्षण, जिसमे पुरुष व महिला उम्मीदवारों की वजन उठाने और दौड़ने की क्षमता का परीक्षण किया जाता हैं। इसमे केवल वहीं उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) मे उपस्थित हो सकते हैं जिन्होने आरआरबी सीबीटी परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो।

वहीं रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के इच्छुक आवेदको को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) मे पास होना अनिवार्य होता है। पुरुष-महिला आवेदको के लिए पीईटी टेस्ट के मानदंड निम्नानुसार है:-

Male candidates

Female candidates

(A) Should be able to lift and carry 35 Kg of weight for a distance of 100 metres in 2 minutes in one chance without putting the weight down; and

(B) Should be able to run for a distance of 1000 metres in 4 minutes and 15 seconds in one chance.

(A) Should be able to lift and carry 20 Kg of weight for a distance of 100 metres in 2 minutes in one chance without putting the weight down; and

(B) Should be able to run for a distance of 1000 metres in 5 minutes and 40 seconds in one chance. 

नोट:-

  • PwBD(बेंचमार्क विकलांगता) वाले व्यक्तियों को पीईटी परीक्षा मे उपस्थित होने के लिए छूट दी जाती है। हालांकि, सीबीटी में पास करने के बाद, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को निर्धारित चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती हैं।
  • पीईटी में भाग लेने के परिणामस्वरूप PwBD उम्मीदवारों को हुई किसी भी प्रकार की चोट / हानि के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं होता हैं।

निष्कर्ष:- 

आरआरबी परीक्षा पैटर्न की स्पष्ट समझ होने पर एक उम्मीदवार एग्जाम क्रैक करके अच्छे अंक प्राप्त करता है।आज हमने इस लघु लेख मे आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न के बारे में इस लेख में विस्तृत जानकारी प्रदान की है जिसमें आरआरबी सीबीटी, आरआरबी पीईटी शामिल हैं।

हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा अपडेट किया गया आरआरबी परीक्षा पैटर्न आत्मविश्वास हासिल करने और आपकी आरआरबी परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक होगा। यदि आपको आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न के बारे में कोई समस्या है या कोई प्रश्न है, तो आप हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते हैं-

इन टैब में से चुनें।