RPSC GK Questions in Hindi
GK Questions and Answers
Q.21 राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं ?
(a) गीदड नृत्य
(b) गैर नृत्य
(c) तेरहाताली
(d) घूमर नृत्य
Ans . B
Q.22 राजस्थान के किस क्षेत्र मे गीदड नृत्य जो पुरुषों द्वा्रा सामूहिक वृताकार मे हाथो में डंडे लेकर होली के अवसर पर किया जाता हैं ?
(a) हाड़ोती क्षेत्र
(b)शेखावाटी क्षेत्र
(c) मेवाड़ क्षेत्र
(d) मेवात क्षेत्र
Ans . B
Q.23 दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ "खुमाण रासो" में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?
(a) बीसलदेव
(b) महाराजा राजसिंह
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(d) हम्मीरदेव
Ans . B
Q.24 "खुमाण रासो" ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(a) जयानक
(b)दलपति विजय
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Ans . B
Q.25 "पृथ्वीराज विजय" ग्रंथ की रचना किसने की थी ?
(a) ईसरदास
(b) चन्दरबदाई
(c) दलपति विजय
(d) जयानक
Ans . D
Q.26 कवि सूर्यमल्ल मिश्रण की किस रचना में बूंदी के महाराजा राव सुर्जन सिंह की उपलब्धियों का वर्णन किया गया हैं ?
(a)विर सतसई
(b) धातु रूपावली
(c)वंश भास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans . C
Q.27 राजस्थान के रणकपुर जैन मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) महाराणा कुम्भा ने
(b) धरणशाह ने
(c) विमलशाह ने
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans . B
Q.28 राजस्थान मे "बीसलदेव रासौ" की रचना किसने की थी ?
(a) चन्द बरदाई
(b) सांरगदेव
(c) नरपति नाल्ह
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans . C
Q.29 राजस्थान मे "हम्मीररासौ व हम्मीर कव्य" की रचना किसने की थी ?
(a) चन्द बरदाई
(b)सांरगदेव
(c) जयानक
(d) उपरोक्त सभी
Ans . B
Q.30 बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति "बीसलदेव रासौ" में की थी ?
(a)जयानक
(b) सांरगदेव
(c) नरपति नाल्ह
(d) चन्द बरदाई
Ans . C
If you have any problem or doubt regarding RPSC GK Questions in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for RPSC GK Questions, Visit next page.