Relationship Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams

Vikram Singh6 years ago 15.1K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
r0ifRelationship-Questions-and-Answers-in-Hindi.webp

Relationship Questions in Hindi with Answers


Q.11. यदि D,E की पुत्री है जो F का पति है. D का विवाह B से हुआ है जो जिसका पिता A है. H, G की पुत्री है जो C का मामा है जो F की पुत्री है. E,G से कैसे सम्बंधित है? 

(A) बहन

(B) भाई

(C) सिस्टर-इन-लॉ

(D) पुत्रवधु

(E) ब्रदर-इन-लॉ


Ans .   E


निर्देश (12-13): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी जानकारी पर आधारित हैं.

‘P@Q’ का अर्थ है ‘Q, P की माता है’

‘P$Q’ का अर्थ है ‘Q, P का पति है’

‘P#Q’ का अर्थ है ‘Q, P की बहन है’

‘P*Q’ का अर्थ है ‘Q, P का पुत्र है’.

Q.12. यदि D#G@H*K#L और यह दिया गया है कि D,K की बहन है तो H की कितनी पुत्रियाँ हैं?  

(A) तीन

(B) दो

(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(D) एक

(E) चार


Ans .   A


Q.13. यदि D#G@H*K#L है तो D,L से कैसे सम्बंधित है?

(A) भाई

(B) पुत्र

(C) या तो ( a) या (b)

(D) बहन

(E) पुत्री


Ans .   C


Q.14. A, B की बहन है. C, B का पिता है. D, C का पिता है. E, D की पुत्री है. तो E,B से कैसे सम्बंधित है? 

(A) आंटी

(B) दादी

(C) माता

(D) बहन

(E) पुत्री


Ans .   A


Q.15. E, A का पुत्र है. D, B का पुत्र है. E का विवाह C से हुआ है. C, B की पुत्री है. B, E से कैसे सम्बंधित है? 

(A) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(B) भाई

(C) ब्रदर-इन-लॉ

(D) अंकल

(E) ससुर


Ans .   A


निर्देश (16-17): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

एक परिवार में आठ सदस्य हैं-A, B, C, D, E और F. B, C का पुत्र है लेकिन C, B की माता नहीं है. A और C विवाहित युगल हैं. E, C का भाई है. D, A की पुत्री है और F,A का भाई है. G, A का ससुर है. B, H का पौत्र है. 

Q.16. D, F से कैसे सम्बंधित है? 

(A) भतीजा/भांजा

(B) पुत्र

(C) अंकल

(D) पुत्री

(E) भतीजी/भांजी


Ans .   E


Q.17. H, A से कैसे सम्बंधित है? 

(A) सास

(B) ससुर

(C) माता

(D) बहन

(E) पिता


Ans .   A


निर्देश (18-20): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 

P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y परिवार के दस सदस्य हैं. P का विवाह Y के साथ हुआ है. Q, X की पुत्री है. Y और X भाई हैं. T, Q की बहन है. U, P की सास है. X, V का पुत्र है. R, T की माता है. S, R का पुत्र है. W, Y की सास है. 

Q.18. S, R से कैसे सम्बंधित है? 

(A) दादी

(B) दादा

(C) पिता

(D) पुत्र

(E) माता


Ans .   D


Q.19. P, X से कैसे सम्बंधित है? 

(A) सिस्टर-इन-लॉ

(B) बहन

(C) दादी

(D) माता

(E) पिता


Ans .   A


Q.20. U, T से कैसे सम्बंधित है? 

(A) पिता

(B) अंकल

(C) दादा

(D) दादी

(E) माता


Ans .   D

यदि आपको रिलेशनशिप प्रश्न - उत्तरों में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे बिना किसी संकोच के टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं।

If you have any problem or doubt in the relationship questions and answers, you can ask me in the comment section without any hesitation.

Showing page 2 of 2

इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: Relationship Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams

Please Enter Message
Error Reported Successfully