स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर & सोशल वेलफेयर (SSUPSW) बिहार में निकली भर्तियां - नहीं लगेगा आवेदन शुल्क !

Vikram Singh7 years ago 1.6K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
L6ZEBihar-Job-Alert-Notification.webp

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप के लिए स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर & सोशल  वेलफेयर (SSUPSW) बिहार में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है | इस भर्ती की खास बात यह की इसमें कक्षा 8 से लेकर स्नातक तक के सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |

इस वैकेंसी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को हायर किया जाएगा | सेंटर मैनेजर, अकाउंटेंट, टेक्नीशियन, ड्राइवर, हेल्पर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं |

इस भर्ती परीक्षा से जुडी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अंतिम तिथि, विभिन्न पदों का विवरण,  नौकरी के लिए आयु सीमा की तथा वेतन की जानकारी आप निचे विस्तार से पढ़ सकते है | 

SSUPSW भर्तियां 2018 - महत्वपूर्ण तिथिविभिन्न पदों का विवरणआयु सीमा, वेतनआवेदन कैसे करें |

महत्वपूर्ण तिथि : 

इस भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए आप से निवेदन है की आप इस भर्ती परीक्षा के अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2018 से पहले ही आवेदन कर दे | 

कुल पद : 

इस भर्ती परीक्षा में कुल पद 917 है जिसका विवरण निचे दी गई सारणी में है |

आयु सीमा:

उपर्युक्त पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|

वेतन:

इस भर्ती में सभी पदों के लिए वेतन अलग-अलग है जिसका विवरण इस प्रकार है -

पद का नाम 

वेतन 

सेंटर मैनेजर

37,500 से 50,000 रुपये प्रतिमाह

अकाउंटेंट

12,500 से 16,500 रुपये मासिक

केस मैनेजर

30,000 से 40,000 रुपये मासिक

वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट

3,250 से 40,000 रुपये प्रतिमाह

फिजियोथेरेपिस्ट / ऑडियोलॉजिस्ट

25,000से 32,500 रुपये प्रतिमाह

परामर्शदाता / नैदानिक मनोवैज्ञानिक

28,500 रुपये प्रतिमाह

कौंसलर

18,750 से 24,500 रुपये प्रतिमाह

कुक-कम-हेल्पर

6250 से 8,100 रुपये प्रतिमाह

बाकी सभी पद

20,000 - 26,000 रुपये प्रतिमाह

आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवारों को स्टेट  सोसाइटी  फॉर अल्ट्रा पुअर & सोशल वेलफेयर (SSUPSW) की वेबसाइट www.sids.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

किसी भी पोस्ट पर आवेदन करने से पहले उसकी अधिकारीक नोटिफिक्शन को विस्तार से जरुर पढ़ ले |

Notification

Click Here

Apply Online

Click Here

Eligibility 

Click Here

Official Website

Click Here


हैलो दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में इस भर्ती से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारियों का समावेश किया है , यदि आप को यह पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करे ,अगर आपको यह जानकारी पसंद नहीं आई तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते है, आपके हर विचारो का यहा स्वागत है |

अगर आप इस पोस्ट के अलावा अन्य किसी भी पोस्ट के बारे में जानकारी चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.examsbook.com के संपर्क में रहे |

इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: स्टेट सोसाइटी फॉर अल्ट्रा पुअर & सोशल वेलफेयर (SSUPSW) बिहार में निकली भर्तियां - नहीं लगेगा आवेदन शुल्क !

Please Enter Message
Error Reported Successfully