रीजनिंग प्रश्न और उत्तर प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
कुछ किताबें, मोबाइल है ।
कुछ कैलकुलेटर , मोबाइल है ।
निष्कर्षः
I. कुछ मोबाइल, कैलकुलेटर है ।
II. कुछ मोबाइल, किताब है ।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(C) निष्कर्षI और II दोनों अनुसरण करते है ।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
Correct Answer : C
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
सभी अध्यापक कुशल है।
कुछ अध्यापक अविवाहित है।
निष्कर्षः
I. कुछ कुशल, अविविहित है।
II. कुछ अविवाहित कुशल है।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) या तो I या II अनुसरण करता है ।
(C) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है ।
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।
Correct Answer : C
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
कुछ स्कर्ट, बेन्च है ।
कोई बेन्च, मेज नहीं है ।
निष्कर्षः
I. कुछ स्कर्ट, मेज हैं ।
II. कुछ बेन्च, स्कर्ट है ।
III. सभी बेन्च, स्कर्ट है ।
IV. कुछ मेज, स्कर्ट है ।
(A) Only I follows
(B) Only II follows
(C) Only II and IV follow
(D) Only I and III follow
Correct Answer : B
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथन:
सभी कुत्ते किताब है ।
सभी किताबें, चित्र है ।
निष्कर्षः
I. सभी कुत्ते चित्र है ।
II. सभी किताबें, कुत्तें है ।
III. सभी चित्र, कुत्ते है ।
IV. कुछ चित्र, किताबें है ।
(A) केवल I और IV अनुसरण करता है ।
(B) केवल II और III अनुसरण करता है ।
(C) या तो II या III अनुसरण करता है ।
(D) या तो II या IV अनुसरण करता है ।
Correct Answer : A
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
सभी बकरी, बाघ है ।
सभी बाघ, शेर है ।
निष्कर्षः
I. सभी बाघ, बकरी है ।
II. सभी शेर, बाघ है ।
III. कोई बकरी, बाघ नहीं है ।
IV. कोई शेर बकरी नहीं है ।
(A) या तो II या III अनुसरण करता है ।
(B) या तो II या IV अनुसरण करता है ।
(C) या तो I या III अनुसरण करता है ।
(D) कोई भी अनुसरण नहीं करता है ।
Correct Answer : D
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
सभी पेन, पेंसिल है ।
कोई पेंसिल, बन्दर नहीं है ।
निष्कर्षः
I. कोई पेन, बन्दर नहीं है।
II. कुछ पेन, बन्दर है ।
III. सभी बन्दर, पेन है ।
IV. कुछ बन्दर, पेन है ।
(A) Either conclusion II or III follows
(B) Either conclusion II or IV follows
(C) Only conclusion I follows
(D) All conclusion follows
Correct Answer : C