Reasoning puzzle questions in Hindi with answers for SSC and Bank Exams
ये हिंदी रीजनिंग पज़ल प्रश्न हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए हैं। परीक्षाओं में अपनी गति को तेज करने के लिए आपको इन तर्क पहेली प्रश्नों और उत्तरों को हल करने की आवश्यकता है।
Reasoning puzzle questions in Hindi with answers for competitive exams:
निर्देश : दिए गए प्रशनो के उत्तर दने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए |
J, P, Q, R, S, T, U और V चार विवाहित जोड़े है जो केंद्र की ओर मुख करके एक वृत में बैठे है, पुरुषो के बीच व्यवसाय इस प्रकार है- लेक्चर, वकील, डॉक्टर और वैज्ञानिक| पुरुषो में से सिर्फ R (वकील) और V (वैज्ञानिक) एक साथ बैठे है, प्रत्येक पुरुष अपनी पत्नी के बगल में बैठा है, लेक्चरर की पत्नी U, V के दांये को दुसरे स्थान पर बैठी है| T का स्थान U और V के बीच में है| P डॉक्टर की पत्नी है| Q डॉक्टर नहीं है| S एक पुरुष है |
Q1. S के सम्बन्ध में P का स्थान निम्न में से कोनसा है?
(A) दांये को दूसरा
(B) बांये को दूसरा
(C) एकदम दांये
(D) एकदम बाये
(E) बाये को तीसरा
Ans . D
Q2. T के सम्बन्ध में J का स्थान निम्न में से कोनसा है ?
(A) बाये को तीसरा
(B) दांये को चोथा
(C) दांये को तीसरा
(D) T के सामने
(E) दांये को दूसरा
Ans . A
Q3. जोंड़ो के बारे में निम्नलिखित में से कोनसा सत्य नहीं है ?
(A) P, S की पत्नी है
(B) T,Q की पत्नी है
(C) R, J का पति है
(D) J व S अगल-बगल बैठे है
(E) सभी सत्य है
Ans . B
Q4. किन दो पतियों की पत्निया अगल-बगल बैठी है?
(A) UT
(B) SR
(C) VQ
(D) RV
(E) सभी सत्य है
Ans . C
Q5. उपयुक्त व्यवस्था में बैठने के स्थान के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार किसी प्रकार समान है | इसलिए उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
(A) RJS
(B) TRV
(C) UTV
(D) SQP
(E) UPQ
Ans . C
Q6. वकील की पत्नी कोन है?
(A) T
(B) P
(C) J
(D) U
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . C
निर्देश – दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्लिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए|
A, B, C, D तथा E नाम के पांच व्यक्ति है| उनमे से एक प्रोफ़ेसर है, एक मैनजर तथा अन्य एक अधिवक्ता है| C तथा E अविवाहित महिलाएं है, जो काम नहीं करती है| महिलाओ में से कोई भी मैनजर या प्रोफ़ेसर नहीं है| एक विवाहित जोड़ी है जिसमे D पति है| B न तो मैनजर है न ही अधिवक्ता पर वह A का एक पुरुष साथी है |
Q7. प्रोफ़ेसर कौन है
(A) A
(B) D
(C) B
(D) C
Ans . C
Q8. D की पत्नी है ?
(A) C
(B) A
(C) E
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . B
यदि आपको उत्तर के साथ हिंदी में रीजनिंग पज़ल प्रश्नों के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हिंदी में पहेली प्रश्नों के अधिक अभ्यास के लिए, अगले पेज पर जाएँ।