Reasoning Input Output Questions in Hindi for Competitive Exams

Vikram Singh6 years ago 25.5K Views Join Examsbookapp store google play
5Iq3Reasoning-Input-Output-Questions.webp

रीजनिंग इनपुट आउटपुट बैंकिंग परीक्षाओं जैसे बैंक पीओ, क्लर्क, sbi, तथा अन्य परीक्षाओ में पूछे जाने वाला महत्वपूर्ण टॉपिक है | इस टॉपिक के अंतर्गत एक इनपुट दी हुई होती है तथा उस इनपुट को पूरा करने के लिए कुछ चरण दिए होते है | 

ये प्रश्न कठिन है परन्तु सही और नियमित अभ्यास से आप इन प्रश्नो को हल कर सकते है, इसलिए आप के अभ्यास के लिए यहा प्रश्न उत्तर दिए जा रहे है |

Reasoning input Output is an important topic to be asked in Banking Examinations such as Bank PO, Clerk, SBI, and other competitive examinations. In this topic, an input is given and some steps are given to complete that input.

These questions are difficult, but with the right and regular practice, you can solve these questions. Therefore, the questions and answer are giving for your practice.

For more practice, you can visit on input-output reasoning questions with answers for SSC and Bank exams. 


Input-Output Reasoning Questions and Answers

निर्देश (1-5) - निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए |  

शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन शब्दों और संख्याओं की इनपुट लाइन दिए जाने  पर, प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए, उन्हें पुनः व्यवस्थित करती है | इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण दिया गया है |

इनपुट: basket 83 32 all turn 51 now

चरण I. turn basket 83 32 all 76.

चरण II. turn 32 basket 83 all 76 51 now.

चरण III. turn 32 now basket 83 all 76 51.

चरण IV. turn 32 now 51 basket 83 all 76.

चरण  V. turn 32 now 51 basket 76 83 all

चरण  VI. turn 32 now 51 basket 76 all 83.

और चरण VI उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है | उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमो के अनुसार निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण पता लगाइए |

Q.1. इनपुट - 20 ask never 35 62 84 tall grass.

निम्नलिखित में से कौनसा अंतिम से पहले का चरण होगा -

(A) V

(B) VI

(C) IV

(D) VII

(E) इनमे से कोई नहीं


Ans .   C

Q.2. एक इनपुट का चरण है-

new 22 model 27 pump 38 11 join

इस पुनर्व्यवस्था को पूरा करने में और कितने चरण लगेंगे -

(A) तीन 

(B) पांच 

(C) चार 

(D) दो 

(E) इनमे से कोई नहीं


Ans .   C

Q.3. इनपुट - bag full 32 84 27 coin new 56.

इस पुनर्व्यवस्था को पूरा करने में कितने चरण लगेंगे -

(A) सात 

(B) आठ 

(C) पांच 

(D) छः

(E) इनमे से कोई नहीं


Ans .   D

Q.4. इनपुट - slow wheel 32 57 high lake 12 46

इस पुनर्व्यवस्था को पूरा करने में कितने चरण लगेंगे -

(A) पांच 

(B) छ:

(C) सात 

(D) आठ 

(E) इनमे से कोई नहीं


Ans .   B

Q.5. एक इनपुट का चरण IV है-

year 14 team 22 63 54 goal house

निम्नलिखित में से कौनसा अंतिम से पहले का चरण होगा -

(A) IX

(B) VIII

(C) VII

(D) VI

(E) इनमे से कोई नहीं  


Ans .   C

Hope these questions are helpful for you. Ask me in the comment section without any hesitation related reasoning input output questions. Visit on the next page for more practice.

Showing page 1 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: Reasoning Input Output Questions in Hindi for Competitive Exams

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully