Reasoning Calendar Questions in Hindi for SSC and Bank Exams
Calendar Reasoning Questions in Hindi for Competitive Exams:
Q9. 15 अगस्त 1947 को भारत देश स्वतंत्र हुआ. वह सप्ताह का कोनसा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) बुधवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार
Ans . A
Q10. x सप्ताह तथा x दिनों में कुल कितने दिन होते है?
(A) 7x2
(B) 8 x
(C) 14 x
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans . B
Q11. राम का जन्म 2 जनवरी 1946 को हुआ. वह सप्ताह का कोनसा-दिन था?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
Ans . C
Q12. 19 अक्टबूर 2000 को कोनसा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) ब्रहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Ans . B
Q13. 8 नवम्बर 2018 को सप्ताह का कोनसा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) ब्रहस्पतिवार
Ans . D
Q14. जुलाई 2007 में पहला सोमवार किस तिथि को था ?
(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 5 जुलाई
Ans . B
Q15. आज मंगलवार है. आज से 62 दिन बाद कोनसा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
Ans . C
Q16. निम्न्लिखित में से किस वर्ष का कैलंडर वर्ष 2003 के कैलंडर जैसा है?
(A) 2009
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2014
Ans . D
यदि आपको हिंदी में रीजनिंग कैलेंडर प्रश्न के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। कैलेंडर प्रश्नों के उत्तर के साथ हिंदी में अधिक अभ्यास के लिए, अगले पेज पर जाएँ।