Ranking test reasoning Questions in Hindi for SSC and Bank Exams
Ranking test reasoning Questions in Hindi for competitive exams:
Q.17. 16 लड़को की एक कतार में जब आशीष को बांयी तरफ से दो स्थान स्थानान्तरित किया जाता है तो वह बाएं छोर से 7वा हो जाता है| कतार में दाहिने छोर से उसकी पूर्ववत स्तिथि क्या थी ?
(A) 10th
(B) 12th
(C) 9th
(D) 8th
Ans . D
Q.18. पांच मित्र एक बेंच पर बैठे है| A बांयी ओर है B के लेकिन दांयी ओर है C के| D, B के दांयी ओर है लेकिन E के बांयी ओर है| बेंच के छोरो पर कोन-कोन है?
(A) AB
(B) AD
(C) BD
(D) CE
Ans . D
Q.19. शैलेन्द्र लम्बाई में केशव से से छोटा किन्तु राकेश से लम्बा है| माधव सबसे लम्बा है| आशीष केशव से कुछ छोटा और शेलेन्द्र से कुछ लम्बा है| यदि वे ऊंचाई के वर्धमान क्रम में खड़े हो तो दुसरे स्थान पर कोन होगा ?
(A) आशीष
(B) शैलेन्द्र
(C) राकेश
(D) केशव
Ans . B
Q.20. पेड़ो की एक पंक्ति में एक पेड़ बाएं छोर से 7वां है ओर दाई ओर से 14वां है| पंक्ति में कुल कितने पेड़ है?
(A) 18
(B) 19
(C) 20
(D) 21
Ans . C
Q.21. यदि अनिल सुनील से कम तेज दोड़ता है और सुनील सूरज जीतनी ही तेज कितु उससे अधिक तेज नहीं दोड़ता है, तो सूरज दोड़ता है |
(A) अनिल जितना ही तेज
(B) सुनील से अधिक तेज
(C) अनिल से अधिक तेज
(D) अनिल से कम तेज
Ans . C
Q.22. A,B,C,D और E पांच बच्चे है| इनमे B,E से लम्बा है, किन्तु A से छोटा है| A,C से छोटा है, पर D से लम्बा है, जबकि D,B से लम्बा है| यदि सभी बच्चो को एक पंक्ति में लम्बाई के अनुसार खड़ा किया जाय, तो लम्बाई के अनुसार चोथे नंबर पर कौन होगा ?
(A) A
(B) E
(C) D
(D) B
Ans . D
Q.23. लडको की एक पंक्ति में, यदि A जो बांयी ओर से 10वां है और B जो दाहिने ओर से 9वां है, अपने स्थान बदल लेते है, तो A बांयी ओर 15वां हो जाता है. उस पंक्ति के लडको की संख्या बताए|
(A) 23
(B) 27
(C) 28
(D) 31
Ans . A
Q.24. प्रवीण, शाम्भवी, अजित, मयूर तथा नारायण किसी कारखाने में कार्य करते है| नारायण ने अजित से पहले कितु शाम्भवी के बाद कार्य प्रारम्भ किया है| प्रवीण ने शाम्भवी के पहले किन्तु मयूर के बाद कार्य प्रारंभ किया है| इन सबमें वरिष्ठतम कौन है?
(A) नारायण
(B) मयूर
(C) प्रवीण
(D) शाम्भवी
Ans . B
छात्र कमेंट सेक्शन में हिंदी में रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं, अगर उन्हें रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों में कोई कठिनाई आती है। SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी में अधिक अभ्यास रैंकिंग टेस्ट रीजनिंग प्रश्नों के लिए अगले पेज पर जाएं।