Rajsthan Home Guard Mock Test 2022
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) पुलिस अधीक्षक
(B) आयुक्त नगर निगम
(C) जिला कलेक्टर
(D) सी.ई.ओ. ( जिला परिषद )
Correct Answer : C
राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?
(A) 15 दिसंबर,1992 - 03दिसंबर1993
(B) 1दिसंबर,1998 - 04जनवरी1999
(C) 30 अप्रैल,1977 - 21जून,1977
(D) 13 मार्च1967 - 26अप्रैल,1967
Correct Answer : A
राजस्थान में कौनसी जगह पटवारी ट्रेनिंग स्कूल नहीं है?
(A) टोक
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) चित्तौड़गढ
Correct Answer : D
माउण्ट आबू पर जो झील है उसका नाम है—
(A) नवलखा
(B) नक्की
(C) आनासागर
(D) कोलायत
Correct Answer : B
Explanation :
नक्की झील भारत के राजस्थान में माउट आबू का सबसे बड़ा आकर्षण है। यह भारत में 11,00 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है और इसे रोमांटिक भाषा में माउंट आबू की प्रेम झील कहा जाता है। यह गौरवशाली गरासिया जनजाति के लिए पवित्र झील है। किंवदंतियाँ कहती हैं कि इसे नंगे कीलों से खोदा गया था - इसलिए इसका नाम नक्की पड़ा।
राजस्थान में सर्वप्रथम वनों की कटाई पर प्रतिबंध कहाँ लगाया गया—
(A) जोधपुर
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) कोटा
Correct Answer : A
'पोपा बाई की पोल' नामक पुस्तिका किसने लिखी है?
(A) मथुरादास माथुर
(B) आनन्दराज सुराणा
(C) भँवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास
Correct Answer : D
सरकार ने अपने डिजिटल मिशन के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश में ‘जनभागीदारी एम्पावरमेंट’ (Janbhagidari Empowerment) पोर्टल की शुरुआत की?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) दिल्ली
(C) पुदुचेरी
(D) चंडीगढ़
Correct Answer : A
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा की?
(A) लिथुआनिया
(B) बेलारूस
(C) पोलैंड
(D) जर्मनी
Correct Answer : A
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने 21 फरवरी 2022 को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही है?
(A) 9.2%
(B) 5.2%
(C) 6.2%
(D) 8.5%
Correct Answer : A
Explanation :
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में भी इसी दर से वृद्धि होने की उम्मीद है।
विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
(A) ऋषभ पंत
(B) रोहित शर्मा
(C) दिनेश कार्तिक
(D) श्रेयस अय्यर
Correct Answer : B