Rajsthan Home Guard Mock Test 2022
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है ?
(A) 14
(B) 17 A
(C) 19 (I)
(D) 22
Correct Answer : C
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) गोपाल स्वरूप पाठक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्नलिखित विकल्पों में (राज्य - विधानसभा सदस्यों की संख्या ) गलत युग्म चुनिए-
(A) असम - 126
(B) बिहार - 243
(C) गुजरात - 182
(D) पंजाब - 150
Correct Answer : D
Explanation :
सोलहवीं पंजाब विधान सभा का गठन मार्च 2022 में किया गया था। वर्तमान में, इसमें 117 सदस्य हैं, जो 117 एकल-सीट निर्वाचन क्षेत्रों से सीधे चुने जाते हैं। विधान सभा का कार्यकाल पाँच वर्ष है जब तक कि इसे जल्दी भंग न किया जाए।
निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान के तहत अनुच्छेद 21-ए रखा गया था?
(A) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(B) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002
(C) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
Correct Answer : B
Explanation :
संविधान (छियासीवाँ संशोधन) अधिनियम, 2002 ने भारत के संविधान में अनुच्छेद 21-ए को शामिल किया ताकि छह से चौदह वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मौलिक अधिकार के रूप में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जा सके। कानून द्वारा, निर्धारित कर सकता है।
अनुच्छेद 48A के तहत पर्यावरण और वन और वन्यजीवों की सुरक्षा और संरक्षण को भारत के संविधान में निम्न द्वारा शामिल किया गया है
(A) 44वां संविधान संशोधन
(B) 42वां संविधान संशोधन
(C) पहला संविधान संशोधन
(D) 52वां संविधान संशोधन
Correct Answer : B
Explanation :
अनुच्छेद 48ए में लिखा है: राज्य पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने और देश के जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा करने का प्रयास करेगा। 42वें संशोधन, 1976 में इस अनुच्छेद को जोड़ा गया और पर्यावरण और वन्य जीवन की रक्षा के लिए राज्य पर दायित्व डाला गया।
भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी ।
(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी ।
(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी ।
(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी ।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) (A) और (D)
(B) (A) और (B)
(C) (B) और (C)
(D) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर (ए) और (डी) है। भारतीय संविधान सभा वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी। अतः, A सही है।
भारतीय संविधान के कौनसे अनुच्छेद में " ग्राम सभा " की परिभाषा है ?
(A) अनुच्छेद - 243 ग
(B) अनुच्छेद - 243
(C) अनुच्छेद - 243 क
(D) अनुच्छेद - 243
Correct Answer : C
Explanation :
ग्राम सभा शब्द को भारत के संविधान में अनुच्छेद 243 (बी) के तहत परिभाषित किया गया है। ग्राम सभा पंचायती राज व्यवस्था की प्राथमिक संस्था है और अब तक की सबसे बड़ी संस्था है। यह एक स्थायी निकाय है.
'माउंट पोपा' ज्वालामुखी स्थित है -
(A) इटली में
(B) जापान में
(C) म्यानमार में
(D) इण्डोनेशिया में
Correct Answer : C
सूची -1 का सूची- II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची -1 सूची- II
1. खमसिन a. पश्चिमी अफ्रीका
2. बोरा b. मिस्र
3. लू c. एड्रियाटिक सागर
4. हरमट्टन d. उत्तरी भारत के मैदान
कूट-
(A) 1- ( b ), 2- ( c ), 3- ( d ), 4- ( a )
(B) 1- ( d ), 2- ( c ), 3- ( b ), 4- ( a )
(C) 1- ( c ), 2- ( a ), 3- ( b ), 4- ( d )
(D) 1- ( a ) , 2- ( b ), 3- ( c ), 4- ( d )
Correct Answer : A
निम्न में से कौनसा ( मरुस्थल देश ) सही सुमेलित है?
(A) नूबियन - मैक्सिको
(B) सोनोरन - ऑस्ट्रेलिया
(C) चिहुआहुआन - चीन
(D) अटाकामा - चिली
Correct Answer : D