Rajsthan Home Guard Mock Test 2022
प्रेरकत्व का मात्रक है
(A) हेनरी
(B) ओम
(C) एम्पियर
(D) कूलम्ब
Correct Answer : A
लंबाई की सबसे छोटी इकाई है :
(A) एंगस्ट्रम
(B) फ़ेर्मिमेटर
(C) माइक्रोन
(D) नैनोमीटर
Correct Answer : B
यांत्रिक शक्ति की SI इकाई है:
(A) न्यूटन - सेकेंड
(B) जूल – सेकेंड
(C) जूल
(D) वाट
Correct Answer : D
किसने 'लाइक क्यूर्स लाइक' होमियोपैथिक सिद्धान्त प्रस्तुत किया था ?
(A) हिप्पोक्रेट्स
(B) सैमुएल हाइनेमैन
(C) सैमुएल कॉकबर्न
(D) जार्ज वितौल्कस
Correct Answer : B
आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?
(A) क्लोस्ट्रिडियम
(B) एग्रोबेक्टीरियम
(C) नाइट्रोसोमोनास
(D) स्यूडोमोनास
Correct Answer : D
सर्वाधिक प्रोटीन किसमें पाया जाता है?
(A) चने
(B) मटर
(C) सोयाबीन
(D) गेहूँ
Correct Answer : C
विरंजक चूर्ण क्या है ?
(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) विलयन
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक ?
(A) पारा
(B) जल
(C) वायु
(D) सोडियम क्लोराइड
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ?
(A) मिट्टी का तेल
(B) काँच
(C) रेत
(D) सीमेन्ट
Correct Answer : A
पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए-
(A) क्षेत्र पंचायत - उत्तरप्रदेश
(B) पंचायत समिति - मध्यप्रदेश
(C) तालुका पंचायत - गुजरात
(D) मंडल पंचायत - कर्नाटक
Correct Answer : B
Explanation :
मध्य प्रदेश में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती (ब्लॉक) स्तर पर जनपद पंचायत और जिला स्तर पर जिला पंचायत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली है।