प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान पटवारी प्रश्न
न्गुलट्रम किस देश की मुद्रा है ?
(A) भूटान
(B) स्पेन
(C) इटली
(D) चीन
Correct Answer : A
Explanation :
नगुल्ट्रम भूटान की आधिकारिक मुद्रा है। भूटान दक्षिण एशिया में पूर्वी हिमालय में स्थित एक भूमि से घिरा देश है। नगुल्ट्रम को संक्षिप्त रूप में बीटीएन कहा जाता है और इसका उपयोग भूटान में भारतीय रुपये के साथ किया जाता है।
प्रथम उर्वरक संयन्त्र की स्थापना हुई थी ।
(A) नांगल
(B) सिंदरी
(C) अल्वाय
(D) ट्राम्बे
Correct Answer : B
किस वर्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना की गई थी ?
(A) 1 सितंबर 1956
(B) 12 जुलाई 1982
(C) 12 अप्रैल 1988
(D) 22 नवंबर 1972
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने आयुष कवच ऐप का अनावरण किया जो COVID-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी युक्तियों और आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : D
सोम प्रकाश समाचार पत्र द्वारा संपादित था ?
(A) बाल मुकुंद गुप्ता
(B) तिलक
(C) जुगल किशोर
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : D
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
JI, LK, NM, ?
(A) ST
(B) OP
(C) QR
(D) PO
Correct Answer : D
Q : संजय ने एक वस्तु 8% की छूट के साथ 17490 रु. में बेचा और 19.6% लाभ अर्जित किया ! यदि उसने छूट नहीं दी होती , तो उसने कितने प्रतिशत का लाभ अर्जित किया होता ?
(A) 26.6 %
(B) 27.6%
(C) 28 %
(D) 30 %
Correct Answer : D
एक बर्तन में कुछ लीटर शुद्ध दूध हैं | यदि इसमें 25 लीटर पानी मिला दिया जाए तो बर्तन नें दूध और पानी का अनुपात 12 : 5 हो जाता हैं , इसमें से 17 लीटर मिश्रण निकाल कर 10 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये ?
(A) 8 : 5
(B) 5 : 8
(C) 6 : 5
(D) 5 : 6
Correct Answer : A
मोहन को प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1 अंक काट लिए जाता है। वह 30 प्रश्न करता है और 50 अंक प्राप्त करता है। सही प्रश्नो की संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 15
(C) 16
(D) 18
Correct Answer : C
किसी वस्तु को निश्चित मूल्य पर बेचने से एक दुकानदार को x% की हानि होती हैं | यदि वह इसे दोगुने मूल्य पर बेचे तो उसे 30% का लाभ प्राप्त होता हैं | x का मान ज्ञात कीजिये |
(A) 30%
(B) 35%
(C) 40%
(D) 45%
Correct Answer : B