Rajasthan patwari GK Questions and answer 2021
राजपूताना मध्य भारत सभा का प्रथम अधिवेशन सन् 1919 में कहां हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) अजमेर
(C) इंदौर
(D) उदयपुर
Correct Answer : A
निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केन्द्र में 31 मार्च 2017 को सर्वाधिक बड़े पैमाने पर उद्योग कार्यरत थे?
(A) भीलवाड़ा
(B) भिवाड़ी
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Correct Answer : B
राजस्थान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब से क्रियान्वित की गई थी
(A) 2015-16
(B) 2010-11
(C) 2001-02
(D) 2005-06
Correct Answer : A
'पश्चिमी राजस्थान में निर्धनता दूर करने का प्रोजेक्ट' किसके सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है?
(A) एशियन विकास बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) जापान
(D) आई.एफ.ए.डी
Correct Answer : D
सीमेन्ट के उत्पादन में प्रयुक्त सबसे महत्वपूर्ण कच्चा माल क्या है?
(A) चूने का पत्थर
(B) जिप्सम
(C) दोनों अ और ब
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का जिंक स्मेल्टर उदयपुर में कहाँ स्थित है?
(A) खेतड़ी
(B) नीमराना
(C) देबारी
(D) निम्बाहेड़ा
Correct Answer : C
आर्थिक मामलों में सुधार के लिए सलाह हेतु राजस्थान सरकार ने एक संगठन गठित किया है । इस संगठन का नाम है –
(A) आर्थिक नीति एवं सुधार परिषद्
(B) आर्थिक नीति सुधार समिति
(C) आर्थिक सुधार समिति
(D) आर्थिक सुझाव समिति
Correct Answer : A
किराडु मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
Correct Answer : C
करणीमाता मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) करौल
(B) कोलायत
(C) नोखा
(D) देशनोक
Correct Answer : D
राजस्थान का निम्नलिखित जिला जो हाड़ौती क्षेत्र के अन्तर्गत नही आता है वह है
(A) कोटा
(B) बांरा
(C) बूंदी
(D) पाली
Correct Answer : D