Rajasthan patwari GK Questions and answer 2021
गोगाजी के घोड़े का रंग क्या था?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) हरा
Correct Answer : C
श्री देवनारायण का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) सिस्टम
(B) भंवरी देवी
(C) पीपलदे
(D) प्रेम देवी
Correct Answer : C
Explanation :
1. भगवान विष्णु का अवतार कहे जाने वाले गुर्जर जाति के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी का जन्म विक्रम संवत 968 माघ शुक्ल की सप्तमी के दिन मालासेरी में हुआ था, इनके पिताजी का नाम सवाई भोज एवं माँ का नाम साढू था, इस कारण इन्हें साढू माता का लाल भी कहा जाता हैं।
2. बचपन में देवजी का नाम उदय सिंह था, इनका विवाह राजकुमारी पीपल दे एवं दो अन्य रानियों नाग कन्या और दैत्य कन्या के साथ हुआ था. इनके एक बेटा बीला जो बाद में प्रथम पुजारी भी बने तथा बेटी का नाम बीली था।
वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस गांव में हुआ था?
(A) लदाई
(B) बुडास
(C) जाखली
(D) खदनाल
Correct Answer : D
वीर तेजाजी महाराज का जन्म कब हुआ था?
(A) 1003
(B) 1010
(C) 1074
(D) 1070
Correct Answer : C
बी . टी . कृष्णमचारी किस राज्य के दीवान थे ?
(A) मेवाड़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
Correct Answer : C
मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन से संबंधित महिला कौन है ?
(A) लक्ष्मी वर्मा
(B) कृष्णा कुमारी
(C) नारायणी देवी वर्मा
(D) चन्द्रावती
Correct Answer : C
Explanation :
नारायणी देवी वर्मा (उन्होंने बिजोलिया आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए थे। जबकि वह प्रजा मंडल आंदोलन में बहुत सक्रिय थीं, गांधीवादी आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप आदिवासी कल्याण और दलित कल्याण के प्रति उनके सक्रिय प्रयास हुए। उत्थान.
राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलो के लिए पंचायत स्तर पर लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है—
(A) पटवारी
(B) ग्राम सेवक
(C) संरपच
(D) वार्ड पंच
Correct Answer : B
निम्न में से कौन से खनिज संपदा राजस्थान में नहीं पाई जाती है?
(A) कोबाल्ट
(B) थोरियम
(C) एस्बेस्टस
(D) कॉपर
Correct Answer : B
निम्न में से गलत युग्म को चुनिए।
(A) गडसीसर—बीकानेर
(B) कायलाना—जोधपुर
(C) गैब सागर—डूंगरपुर
(D) चांद बावड़ी—दौसा
Correct Answer : A
राज्य में सागवान के वनों की प्रमुखता है
(A) पर्वतीय क्षेत्र
(B) पूर्वी और मैदानी क्षेत्र में
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र में
(D) दक्षिणी क्षेत्र में
Correct Answer : D