राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा
राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
(A) दर
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) बागोर
Correct Answer : D
Explanation :
जानवरों को पालतू बनाने का सबसे पहला प्रमाण 5500 ईसा पूर्व आदमगढ़ (म.प्र.) और राजस्थान के बागोर से मिलता है। और 4500 ई.पू. क्रमश।
महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
(A) मत्स्य
(B) अवन्ति
(C) A और B दोनों
(D) मगध
Correct Answer : A
Explanation :
सही उत्तर मत्स्य है। मत्स्य महाजनपद राजस्थान में स्थित थे।
राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
(A) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(B) जवाहर आवार्ड
(C) महाराणा प्रताप अवार्ड
(D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
Correct Answer : C
Explanation :
यह पुरस्कार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राज्य खेल परिषद द्वारा दिया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1982-1983 में की गई थी।
मास्को ओलम्पिक 1980 ई. में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) सुनीता पुरी
(B) वर्षा सोनी
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?
(A) हसमुख अढिया
(B) राम शरण सिंह
(C) क्रिशन वेणुगोपाल
(D) वीरेंद्र अहलावत
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने 12 बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपए मंजूर किए है ?
(A) 38239 करोड़
(B) 58239 करोड़
(C) 48239 करोड़
(D) 28239 करोड़
Correct Answer : C