राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (पटवारी परीक्षा)
उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू—राजस्व आदि की देखरेख कौन करता है?
(A) कानूनगो
(B) एस.डी.ओ.
(C) तहसीलदार
(D) नायब तहसीलदार
Correct Answer : C
कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 18
(B) 16
(C) 19
(D) 20
Correct Answer : C
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(A) राजपूताना
(B) संयुक्त प्रान्त
(C) मध्य प्रान्त
(D) बंग प्रदेश
Correct Answer : A
राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
(A) 15 अगस्त 1947 को
(B) 1 नवंबर 1956 को
(C) 8 मार्च 1950 को
(D) 25 मार्च 1956 को
Correct Answer : B
राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
(A) कालीबंगा
(B) मिथल
(C) गणेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
बढ़ार का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?
(A) विवाह
(B) जन्म
(C) मृत्यु
(D) तीर्थ—यात्रा
Correct Answer : A
राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
(A) 1992 ई.
(B) 1993 ई.
(C) 1994 ई.
(D) 1995 ई.
Correct Answer : C
जमवा रामगढ़ अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) झालावाड़
(D) हनुमानगढ़
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस स्थल से 'जाखबाबा' प्रतिमा प्राप्त हुई है?
(A) आभानेरी
(B) किराडु
(C) नोह
(D) बैराठ
Correct Answer : C
राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर तथा आबू
(C) मत्स्य संघ
(D) सिरोही
Correct Answer : B