राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित फसलों में से किसे प्रादेशिक भाषा में 'नरमा' कहा जाता है?
(A) सरसों
(B) कपास
(C) धान
(D) दालें
Correct Answer : B
कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर
(B) राजस्थान का प्रवेश द्वार - भरतपुर
(C) वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
(D) पूर्व का पेरिस - उदयपुर
Correct Answer : D
Explanation :
सभी सही सुमेलित है।
(A) पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर
(B) राजस्थान का प्रवेश द्वार - भरतपुर
(C) वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
(D) पूर्व का पेरिस – जयपुर
आकल वुड फॉसिल पार्क स्थित है -
(A) जोधपुर में
(B) बाड़मेर में
(C) जैसलमेर में
(D) बीकानेर में
Correct Answer : C
Explanation :
1. वुड फॉसिल पार्क 'मरुभूमि राष्ट्रीय पार्क में स्थित है।
2. अकाल वुड फॉसिल पार्क भारत का एक राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक है।
3. यह जैसलमेर जिला, राजस्थान में स्थित है ।
4. यह एक जैव विविधता विरासत स्थल भी है।
पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा निर्धारित होती है-
(A) 30 सेमी वर्षा रेखा से
(B) 50 सेमी वर्षा रेखा से
(C) 60 सेमी वर्षा रेखा से
(D) 20 सेमी वर्षा रेखा से
Correct Answer : B
Explanation :
1. पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा 50 सेमी की समवर्षा रेखा द्वारा निर्धारित होती है। यह रेखा राजस्थान को दो भागों में विभाजित करती है: पश्चिमी रेतीला मैदान और पूर्वी मैदान।
2. पश्चिमी रेतीले मैदान में वर्षा की मात्रा 50 सेमी से कम होती है। यह क्षेत्र थार मरुस्थल का हिस्सा है। पूर्वी मैदान में वर्षा की मात्रा 50 सेमी से अधिक होती है। यह क्षेत्र अरावली पर्वतमाला के पूर्व में स्थित है।
राजस्थान का राज्य वृक्ष है?
(A) प्रोसोपिस सिनेरिया
(B) प्रोसोपिस जूलिफ्लोरा
(C) होहोबा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
Explanation :
1. राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी है। यह वृक्ष राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के लगभग दो-तिहाई हिस्से में पाया जाता है और सांस्कृतिक तथा आर्थिक रूप से बहुत महत्व रखता है।
2. खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम प्रोसोपिस सिनेरिया है। यह एक सूखा-सहिष्णु वृक्ष है जो कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी जीवित रह सकता है। यह वृक्ष मरुस्थलीय क्षेत्रों में पाया जाता है और राजस्थान के थार मरुस्थल में यह बहुतायत में पाया जाता है।
राजस्थान का प्रथम 'बर्ड पार्क' स्थित है -
(A) जालौर में
(B) जयपुर में
(C) अजमेर में
(D) उदयपुर में
Correct Answer : D
NTCA द्वारा रामगढ़ बाघ अभयारण्य को राजस्थान राज्य के _______ टाईगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है।
(A) तीसरे
(B) चौथे
(C) पाँचवें
(D) छठे
Correct Answer : B
आमागढ़ लैपर्ड सफारी का आरम्भ किया गया है -
(A) अजमेर में
(B) बूँदी में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) जयपुर में
Correct Answer : D
नाग पहाड़ राजस्थान के ______जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) भरतपुर
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्रम राजस्थान में रेगिस्तानी का प्रमुख कारण है?
(A) जल अपरदन
(B) वायु अपरदन
(C) लवणीकरण
(D) वनस्पति अवनयन
Correct Answer : B