राजस्थान भूगोल एमसीक्यू प्रश्न और उत्तर

Rajasthan Geography MCQ Questions and Answers
Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है-

(A) 14.8

(B) 16.9

(C) 13.5

(D) 13.3


Correct Answer : C
Explanation :
2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का 13.5 प्रतिशत है।



Q :  

जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में लिंगानुपात -

(A) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है।

(B) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू अधिक है।

(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू कम है।

(D) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दू कम है।


Correct Answer : A
Explanation :
जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है।



Q :  

राष्ट्रीय मरू उद्यान किन जिलों में फैला हुआ है-

(A) जैसलमेर और बाड़मेर

(B) जैसलमेर और बीकानेर

(C) जोधपुर और जैसलमेर

(D) जोधपुर और बाड़मेर


Correct Answer : A
Explanation :
डेजर्ट नेशनल पार्क (डीएनपी) 3162 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है, जिसमें से 1900 वर्ग किमी जैसलमेर जिले में है और शेष 1262 किमी² राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले में है।



Q :  

राजस्थान में पहला बायोलॉजिकल पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) माछिया (जोधपुर)

(B) मरुधरा (जैसलमेर)

(C) सज्जनगढ़ (उदयपुर)

(D) अभेदा (कोटा)


Correct Answer : C
Explanation :

1. राजस्थान का पहला बायोलॉजिकल पार्क (जैविक उद्यान) उदयपुर जिले में स्थित ‘सज्जनगढ़ जैविक उद्यान’ है, जिसका लोकार्पण 12 अप्रैल 2015 को तात्कालीन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर द्वारा किया गया था।

2. यह उदयपुर शहर से 8 किलोमीटर दूर सज्जनगढ़ मानसून पैलेस के तलहटी में स्थित है। इस पार्क में मुख्यत: बाघ, पेंथर, शेर, सरीसृप, नीलगाय, सांभर, वन्य सूअर और हनीस पाये जाते है।

3. राजस्थान के 5 बायोलॉजिकल पार्क जिनमे सज्जनगढ़ जैविक उद्यान(उदयपुर),  माचिया बायोलॉजिकल पार्क(जोधपुर), नाहरगढ़ जैविक उद्यान(जयपुर), अभेड़ा जैविक उद्यान (कोटा), मरुधरा जैविक उद्यान(बीकानेर) आदि शामिल हैं।


Q :  

वर्षाजल संग्रहण करने वाला रानीसर टाँका कहाँ स्थित है?

(A) जैसलमेर

(B) जोधपुर

(C) बाड़मेर

(D) बीकानेर


Correct Answer : B
Explanation :
टांका एक भूमिगत जलाशय है जिसे वर्षा के जल को संग्रहित करने के लिए बनाया जाता है। टांका आमतौर पर एक वर्गाकार या आयताकार आकार का होता है और इसका निर्माण मिट्टी या पत्थर से किया जाता है। टांका के चारों ओर एक दीवार बनाई जाती है ताकि वर्षा का जल इसमें इकट्ठा हो सके।



Q :  

‘प्लाया' झीलें राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती हैं-

(A) हाड़ौती का पठार

(B) मैदान

(C) अरावली पर्वत

(D) थार का मरूस्थल


Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान की आदिवासी जनजातियां मुख्यतः राज्य के किस क्षेत्र में निवास करती हैं- 

(A) उत्तरी - पश्चिमी मरूस्थलीय क्षेत्र

(B) दक्षिण - पश्चिमी भाग

(C) पूर्वी मैदानी भाग

(D) अरावली पर्वतीय प्रदेश


Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान का सबसे निकट स्थित बंदरगाह है- 

(A) जामनगर

(B) मुंबई

(C) कांडला

(D) ओखा


Correct Answer : C

Q :  

विन्ध्यन कगार भूमियों ______ हिस्सा हैं-

(A) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का

(B) माही बेसिन का

(C) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का

(D) उत्तरी अंरावली श्रृंखला का


Correct Answer : A

Q :  

वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है?

(A) काली सिंध

(B) चम्बल

(C) बनास

(D) पार्बती


Correct Answer : B

Showing page 3 of 5

Choose from these tabs.

You may also like

About author

  Report Error: राजस्थान भूगोल एमसीक्यू प्रश्न और उत्तर

Please Enter Message
Error Reported Successfully