राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न
Rajasthan GK Questions in Hindi
Q.33 डी.टी. लकडावाला ने किस फ़ॉर्मूले का निर्माण किया ?
(A) निर्धनता मापनका फार्मूला
(B) गरीबी रेखा का फार्मूला
(C) गरीबी हटाओ फार्मूला
(D) बेटी बचाओ फार्मूला
Ans . A
Q.34 राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 3,42,239 वर्ग किमी (1,32,139 वर्ग मील)
(B) 3,43,239 वर्ग किमी (1,31,139 वर्ग मील)
(C) 4,42,239 वर्ग किमी (2,32,139 वर्ग मील)
(D) 5,42,239 वर्ग किमी (3,32,139 वर्ग मील)
Ans . A
Q.35 राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ?
(A) 23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
(B) 33°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
(C) 13°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
(D) 23°30 एवं 20°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
Ans . A
Q.36 राजस्थान की लम्बाई कितनी है ?
(A) पूर्व से पश्चिम 869 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
(B) पूर्व से पश्चिम 870 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
(C) पूर्व से पश्चिम 871 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
(D) पूर्व से पश्चिम 969 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
Ans . A
Q.37 राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 10 .41 % (प्रथम स्थान)
(B) 15 .41 % (प्रथम स्थान)
(C) 20 .41 % (प्रथम स्थान)
(D) 10 .51 % (प्रथम स्थान)
Q.38 राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है-
(A) 5920 किमी
(B) 6920 किमी
(C) 5820 किमी
(D) 5910 किमी
Ans . A
Q.39 राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ?
(A) जैसलमेर (471 Kms)
(B) बाड़मेर
(C) बांसवाड़ा
(D) झालावाड़
Ans . A
Q.40 राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) पंजाब
Ans . A
If you have any problem or doubt regarding Rajasthan General Knowledge in Hindi, you can ask me in the comment section.
Like and Share with your friends.