प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान अर्थव्यवस्था के प्रश्न
राजस्थान में गरनेट के भण्डार पाये जाते हैं:
(A) सवाईमाधोपुर में
(B) बूँदी में
(C) टोंक में
(D) जयपुर में
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?
(A) तेंदू
(B) बाँस
(C) खस
(D) नीम
Correct Answer : A
राजस्थान में 'मुख्यमंत्री सड़क योजना' किस वर्ष में लागू की गई?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2007
(D) 2010
Correct Answer : B
राजस्थान में 20वीं पशुगणना के अनुसार निम्न में से कौनसा संख्या में सर्वाधिक है?
(A) ऊँट
(B) भेड़
(C) गाय
(D) बकरियाँ
Correct Answer : D
राजस्थान की जनसंख्या का कितना प्रतिशत अपनी आजीविका के लिये कृषि और सहायक गतिविधियों पर निर्भर करता है-
(A) 75%
(B) 68%
(C) 57%
(D) 62%
Correct Answer : D
राजस्थान, देश में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बडा उत्पादक है। देश में राज्य का कुल कच्चे तेल का उत्पादन कितना है?
(A) 20% से अधिक
(B) 30% से अधिक
(C) 10% से कम
(D) 15% से कम
Correct Answer : A
2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक साक्षर जनसंख्या निम्नलिखित में से किन जिलों में पायी जाती है?
(A) जयपुर, अलवर, जोधपुर
(B) जयपुर, कोटा, जोधपुर
(C) जयपुर, झंझनू, कोटा
(D) कोटा, जयपुर, बीकानेर
Correct Answer : C
20 वीं पशुधन गणना के अनुसार राज्य में भेड़ों की संख्या है?
(A) 91 लाख
(B) 85 लाख
(C) 79 लाख
(D) 69 लाख
Correct Answer : C
वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार सर्वाधिक आरक्षित वन किस जिले में पाए जाते हैं?
(A) बीकानेर
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Correct Answer : C
राजस्थान में वन विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) 1957-58
(B) 1949 - 50
(C) 1950 - 51
(D) 1954 - 55
Correct Answer : B