रेलवे एप्टीट्यूड प्रश्न और उत्तर

Gajanand2 years ago 9.3K Views Join Examsbookapp store google play
Railway Aptitude Questions and Answers for Exams
Q :  

 PQR एक समबाहु त्रिभुज है जिसकी भुजा 10 सेमी है। त्रिभुज PQR की अंतः त्रिज्या का मान (सेमी में ) में क्या है ? 

(A) 10

(B) $$ {5\over{\sqrt{3}}}$$

(C) $$ {10\over{\sqrt{3}}}$$

(D) $$ {10{\sqrt{3}}}$$


Correct Answer : B

Q :  

यदि 2x + 3y - 5z = 18 , 3x + 2y + 2 = 29 और x + y + 3z=17 तो xy + yz + zx का मान क्या होगा ? 

(A) 32

(B) 46

(C) 64

(D) 52


Correct Answer : D

Q :  

दी गई आकृति में , ABC एक समबाहु त्रिभुज है । 4 सेमी तथा 12 सेमी त्रिज्या वाले दो वृत्त त्रिभुज में अंकित हैं। समबाहु त्रिभुज की भुजा(सेमी.में) क्या है ?

(A) $$ {10{\sqrt{3}}}$$

(B) $$ {14{\sqrt{3}}}$$

(C) 24

(D) $$ {24{\sqrt{3}}}$$


Correct Answer : D

Q :  

 ABCD एक समलम्ब है जिसमें AB , CD के समांतर है तथा AB =4CD है। समलम्ब के विकर्ण o पर प्रतिच्छेदन करते हैं । त्रिभुज DCO के क्षेत्रफल का त्रिभुज ABO के क्षेत्रफल से क्या अनुपात है ? 

(A) 1 : 4

(B) 1 : 2

(C) 1 : 8

(D) 1:16


Correct Answer : D

Q :  

48 लीटर एवं 42 लीटर क्षमता वाले दो बर्तन दूध एवं पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं । उन बर्तनों में दूध एवं पानी का अनुपात क्रमश: 13: 7 एवं 18: 17 है । यदि उन दोनों मिश्रणों को आपस में मिलाने के बाद उसमें 20 लीटर पानी भी मिला दिया जाए तो बने मिश्रण में दूध एवं पानी का अनुपात होगा 

(A) 5:12

(B) 12:13

(C) 7:13

(D) 8:15


Correct Answer : B

Q :  

150 प्रश्नों के एक परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है । सौरभ प्रथम 75 प्रश्नों में से 80 % प्रश्नों का सही उत्तर देता है । उसे बाकी बचे 75 प्रश्नों में से कितने प्रतिशत प्रश्नों के सही उत्तर देने चाहिए कि उसे कुल 60 % अंक प्राप्त हो?

(A) 20

(B) 40

(C) 50

(D) 60


Correct Answer : B

Q :  

एक बिजली मिस्त्री को 4 मीटर लम्बे बिजली के खम्भे पर बिजली की खराबी ठीक करनी है । खराबी ठीक करने हेतु उसे खम्भे के शीर्ष से 1.3 मीटर नीचे एक बिन्दु तक पहुँचना है । धरातल से 60 ° कोण बनाते हुए सीढ़ी की लम्बाई निकालें ताकि बिजली मिस्त्री निर्धारित बिन्दु तक पहुंच सके

(A) $$ {9\sqrt{3}\over 10}{\ meter}$$

(B) $$ {3\sqrt{3}\over 10}{\ meter}$$

(C) $$ {3\sqrt{3}\over 5}{\ meter}$$

(D) $$ {9\sqrt{3}\over 5}{\ meter}$$


Correct Answer : D

Q :  

यदि a , b , c में AP हो, एवं x , y, z तब $${x^{b-c}.{y^{c-a}.z^{a-b}=?}}$$

(A) 0

(B) a + b + c

(C) 1

(D) xyz


Correct Answer : C

Q :  

कर्ज देने वाला एक व्यक्ति अपनी राशि का कुछ भाग 10 % वार्षिक तथा शेष राशि 15 % वार्षिक दर से उधार देता है । उसकी वार्षिक आय ₹ 1,900 है । यदि वह व्यक्ति उधार दिए गए राशि को परस्पर आपस में बदल देता तो उसे ₹ 200 का अतिरिक्त लाभ होता । 15 % की दर से उधार दी गई राशि क्या होगी ? 

(A) ₹ 6,000

(B) ₹ 4,000

(C) ₹ 10,000

(D) ₹ 4,400


Correct Answer : A

Q :  

बैडमिंटन खेलने में इस्तेमाल की जाने वाली चिड़ी एक छिन्नक के आकार का है, जो एक अर्द्धगोला पर स्थित है । छिन्नक के बाहरी व्यासें क्रमश: 5 सेमी. और 2 सेमी . है तथा चिड़ी की कुल ऊँचाई 7 सेमी . है । चिड़ी का ब्राह्य क्षेत्रफल है 

(A) 67.98 वर्ग सेमी

(B) 74.26 वर्ग सेमी

(C) 70 वर्ग सेमी

(D) 72 वर्ग सेमी


Correct Answer : B

Showing page 4 of 7

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Gajanand

    B-Tech Electronic and Communication Engineering select the SSC CGL Tier-1 and Tier-2 in 2016 and Rajasthan state Govt. Exams Expert in Mathematics , Reasoning Gk and English.

    Read more articles

      Report Error: रेलवे एप्टीट्यूड प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully