Join Examsbook
331 0

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न सं. 100 से 105 तक) के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए :

दिशाएँ निमंत्रण मुझे दे रही हैं,

न अवरोध कोई न बाधा कहीं है,

सफलता का यह द्वार मेरे लिए है ।। नहीं पथ-डगर आज अनजान कोई ।।

न संदेह कोई न व्यवधान कोई । अटल एक विश्वास मन में भरा है,

हृदय में कहीं कह रहा बात कोई,

नहीं कुछ यहाँ जो मुझे रोक पाए, न कोई यहाँ जो मुझे टोक पाए।

धरा औ गगन सिर्फ तेरे लिए है ।। मुझे आज लगता कि मैं वह नहीं हूँ ।

अजानी हवा में बहे जा रहा हूँ

रही जगमगा इंद्रधनुषी दिशाएँ, दिगंतर मंदिर रस अलौकिक पिए हैं ।।

Q:
अर्थ की दृष्टि से शेष से भिन्न शब्द को पहचानिए -


  • 1
    डगर
  • 2
    अवरोध
  • 3
    व्यवधान
  • 4
    बाधा
  • Show AnswerHide Answer
  • Workspace

Answer : 1. "डगर"

Are you sure

  Report Error

Please Enter Message
Error Reported Successfully