प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पजल प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh3 years ago 75.1K Views Join Examsbookapp store google play
puzzles questions with answers

रीजनिंग पजल प्रश्न और उत्तर:

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 

आठ व्यक्ति डैनियल , इब्राहिम , फना , जॉर्ज , हिक्कप , ईशान , जैक और केल्विन एक आठ मंजिला इमारत के आठ अलग - अलग मंजिलों में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । इमारत की सबसे नीचली मंजिल संख्या 1 , पहली मंजिल संख्या 2 और सबसे ऊपरी मंजिल संख्या 8 है । वे सभी राज्य विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे जैव प्रौद्योगिकी , भौतिकी , जीव विज्ञान , कम्प्यूटर विज्ञान , गणित , मानविकी , इतिहास और भूगोल के विशेषज्ञ हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । वह जो चौथी मंजिल पर रहता है , गणित में विशिष्ट है । 

डैनियल विषम संख्या मंजिल में रहता है लेकिन तीसरी मंजिल के ऊपर है । डैनियल और मानविकी विशिष्ट व्यक्ति के बीच व्यक्तियों की संख्या , डैनियल और ईशान के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । वह जो भौतिकी में विशिष्ट है सबसे निचली मंजिल पर रहता है । केल्विन सम संख्या मंजिल पर रहता है और इतिहास में विशिष्ट है । इब्राहिम और हिक्कप के बीच दो मंजिलें हैं और इब्राहिम , हिक्कप के ऊपर मंजिल में रहता है । इब्राहिम कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है । कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल में जैक रहता है । कम्प्यूटर विज्ञान और गणित में विशिष्ट व्यक्तियों के बीच दो मंजिलें हैं । वह जो भूगोल में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल में रहता है । वह जो जैव प्रौद्योगिकी में विशिष्ट है और जैक के बीच चार मंजिलें हैं । वह जो कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल पर रहता है । भूगोल में विशिष्ट व्यक्ति और फना के मंजिल के बीच मंजिलों की संख्या , फना और जॉर्ज के बीच मंजिलों की संख्या समान है । ईशान , डैनियल के मंजिल के नीचे वाले मंजिल में रहता है । 

Q :  

जैव प्रौद्यागिकी और मानविकी में विशिष्ट व्यक्तियों के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं ?

(A) छः

(B) एक

(C) चार

(D) दो

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 

आठ व्यक्ति डैनियल , इब्राहिम , फना , जॉर्ज , हिक्कप , ईशान , जैक और केल्विन एक आठ मंजिला इमारत के आठ अलग - अलग मंजिलों में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । इमारत की सबसे नीचली मंजिल संख्या 1 , पहली मंजिल संख्या 2 और सबसे ऊपरी मंजिल संख्या 8 है । वे सभी राज्य विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे जैव प्रौद्योगिकी , भौतिकी , जीव विज्ञान , कम्प्यूटर विज्ञान , गणित , मानविकी , इतिहास और भूगोल के विशेषज्ञ हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । वह जो चौथी मंजिल पर रहता है , गणित में विशिष्ट है । 

डैनियल विषम संख्या मंजिल में रहता है लेकिन तीसरी मंजिल के ऊपर है । डैनियल और मानविकी विशिष्ट व्यक्ति के बीच व्यक्तियों की संख्या , डैनियल और ईशान के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । वह जो भौतिकी में विशिष्ट है सबसे निचली मंजिल पर रहता है । केल्विन सम संख्या मंजिल पर रहता है और इतिहास में विशिष्ट है । इब्राहिम और हिक्कप के बीच दो मंजिलें हैं और इब्राहिम , हिक्कप के ऊपर मंजिल में रहता है । इब्राहिम कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है । कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल में जैक रहता है । कम्प्यूटर विज्ञान और गणित में विशिष्ट व्यक्तियों के बीच दो मंजिलें हैं । वह जो भूगोल में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल में रहता है । वह जो जैव प्रौद्योगिकी में विशिष्ट है और जैक के बीच चार मंजिलें हैं । वह जो कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल पर रहता है । भूगोल में विशिष्ट व्यक्ति और फना के मंजिल के बीच मंजिलों की संख्या , फना और जॉर्ज के बीच मंजिलों की संख्या समान है । ईशान , डैनियल के मंजिल के नीचे वाले मंजिल में रहता है । 

Q :  

निम्न में से जैक किस विषय में विशिष्ट है ? 

(A) कम्प्यूटर विज्ञान

(B) मानविकी

(C) भूगोल

(D) भौतिकी

(E) गणित


Correct Answer : B

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 

आठ व्यक्ति डैनियल , इब्राहिम , फना , जॉर्ज , हिक्कप , ईशान , जैक और केल्विन एक आठ मंजिला इमारत के आठ अलग - अलग मंजिलों में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । इमारत की सबसे नीचली मंजिल संख्या 1 , पहली मंजिल संख्या 2 और सबसे ऊपरी मंजिल संख्या 8 है । वे सभी राज्य विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे जैव प्रौद्योगिकी , भौतिकी , जीव विज्ञान , कम्प्यूटर विज्ञान , गणित , मानविकी , इतिहास और भूगोल के विशेषज्ञ हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । वह जो चौथी मंजिल पर रहता है , गणित में विशिष्ट है । 

डैनियल विषम संख्या मंजिल में रहता है लेकिन तीसरी मंजिल के ऊपर है । डैनियल और मानविकी विशिष्ट व्यक्ति के बीच व्यक्तियों की संख्या , डैनियल और ईशान के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । वह जो भौतिकी में विशिष्ट है सबसे निचली मंजिल पर रहता है । केल्विन सम संख्या मंजिल पर रहता है और इतिहास में विशिष्ट है । इब्राहिम और हिक्कप के बीच दो मंजिलें हैं और इब्राहिम , हिक्कप के ऊपर मंजिल में रहता है । इब्राहिम कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है । कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल में जैक रहता है । कम्प्यूटर विज्ञान और गणित में विशिष्ट व्यक्तियों के बीच दो मंजिलें हैं । वह जो भूगोल में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल में रहता है । वह जो जैव प्रौद्योगिकी में विशिष्ट है और जैक के बीच चार मंजिलें हैं । वह जो कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल पर रहता है । भूगोल में विशिष्ट व्यक्ति और फना के मंजिल के बीच मंजिलों की संख्या , फना और जॉर्ज के बीच मंजिलों की संख्या समान है । ईशान , डैनियल के मंजिल के नीचे वाले मंजिल में रहता है । 

Q :  

निम्न पांच से चार किसी प्रकार एक समान है और एक निश्चित समूह का निर्माण करते हैं । निम्न में से कौन समूह से संबंधित नहीं है ?

(A) जेक

(B) केल्विन

(C) हिक्कप

(D) ईशान

(E) जॉर्ज


Correct Answer : E

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 

आठ व्यक्ति डैनियल , इब्राहिम , फना , जॉर्ज , हिक्कप , ईशान , जैक और केल्विन एक आठ मंजिला इमारत के आठ अलग - अलग मंजिलों में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । इमारत की सबसे नीचली मंजिल संख्या 1 , पहली मंजिल संख्या 2 और सबसे ऊपरी मंजिल संख्या 8 है । वे सभी राज्य विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे जैव प्रौद्योगिकी , भौतिकी , जीव विज्ञान , कम्प्यूटर विज्ञान , गणित , मानविकी , इतिहास और भूगोल के विशेषज्ञ हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । वह जो चौथी मंजिल पर रहता है , गणित में विशिष्ट है । 

डैनियल विषम संख्या मंजिल में रहता है लेकिन तीसरी मंजिल के ऊपर है । डैनियल और मानविकी विशिष्ट व्यक्ति के बीच व्यक्तियों की संख्या , डैनियल और ईशान के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । वह जो भौतिकी में विशिष्ट है सबसे निचली मंजिल पर रहता है । केल्विन सम संख्या मंजिल पर रहता है और इतिहास में विशिष्ट है । इब्राहिम और हिक्कप के बीच दो मंजिलें हैं और इब्राहिम , हिक्कप के ऊपर मंजिल में रहता है । इब्राहिम कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है । कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल में जैक रहता है । कम्प्यूटर विज्ञान और गणित में विशिष्ट व्यक्तियों के बीच दो मंजिलें हैं । वह जो भूगोल में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल में रहता है । वह जो जैव प्रौद्योगिकी में विशिष्ट है और जैक के बीच चार मंजिलें हैं । वह जो कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल पर रहता है । भूगोल में विशिष्ट व्यक्ति और फना के मंजिल के बीच मंजिलों की संख्या , फना और जॉर्ज के बीच मंजिलों की संख्या समान है । ईशान , डैनियल के मंजिल के नीचे वाले मंजिल में रहता है । 

Q :  

डेनियल किस मंजिल पर रहता है?

(A) 1st

(B) 3rd

(C) 4th

(D) 5th

(E) 7th


Correct Answer : D

निर्देश  : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । 

आठ व्यक्ति डैनियल , इब्राहिम , फना , जॉर्ज , हिक्कप , ईशान , जैक और केल्विन एक आठ मंजिला इमारत के आठ अलग - अलग मंजिलों में रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । इमारत की सबसे नीचली मंजिल संख्या 1 , पहली मंजिल संख्या 2 और सबसे ऊपरी मंजिल संख्या 8 है । वे सभी राज्य विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों जैसे जैव प्रौद्योगिकी , भौतिकी , जीव विज्ञान , कम्प्यूटर विज्ञान , गणित , मानविकी , इतिहास और भूगोल के विशेषज्ञ हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में । वह जो चौथी मंजिल पर रहता है , गणित में विशिष्ट है । 

डैनियल विषम संख्या मंजिल में रहता है लेकिन तीसरी मंजिल के ऊपर है । डैनियल और मानविकी विशिष्ट व्यक्ति के बीच व्यक्तियों की संख्या , डैनियल और ईशान के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । वह जो भौतिकी में विशिष्ट है सबसे निचली मंजिल पर रहता है । केल्विन सम संख्या मंजिल पर रहता है और इतिहास में विशिष्ट है । इब्राहिम और हिक्कप के बीच दो मंजिलें हैं और इब्राहिम , हिक्कप के ऊपर मंजिल में रहता है । इब्राहिम कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है । कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट व्यक्ति के ठीक ऊपर वाली मंजिल में जैक रहता है । कम्प्यूटर विज्ञान और गणित में विशिष्ट व्यक्तियों के बीच दो मंजिलें हैं । वह जो भूगोल में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल में रहता है । वह जो जैव प्रौद्योगिकी में विशिष्ट है और जैक के बीच चार मंजिलें हैं । वह जो कम्प्यूटर विज्ञान में विशिष्ट है , विषम संख्या मंजिल पर रहता है । भूगोल में विशिष्ट व्यक्ति और फना के मंजिल के बीच मंजिलों की संख्या , फना और जॉर्ज के बीच मंजिलों की संख्या समान है । ईशान , डैनियल के मंजिल के नीचे वाले मंजिल में रहता है । 

Q :  

जॉर्ज गणित से संबंधित है, उसी तरह जैसे कि फाना इतिहास से संबंधित है। फिर, हिचकी निम्न में से किससे संबंधित है? (एक ही पैटर्न के बाद)

(A) गणित

(B) मानविकी

(C) भूगोल

(D) जीवविज्ञान

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : E

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

आठ मित्र मनोज , नीरू , ओमबीर , विपिन , विली , जेवियर , याकूब और जम्पा एक वर्ष के अलग - अलग माह में यथाः मार्च , जून , अक्टूबर और नवम्बर में संगोष्ठी में भाग लेते हैं , प्रत्येक माह दो से ज्यादा मित्र संगोष्ठी में भाग नहीं लेते है । संगोष्ठी माह के या तो 10वें या 27वें दिन आयोजित होती है । कोई भी दो संगोष्ठी समान दिन आयोजित नहीं होती है । विली और नीरू समान माह में संगोष्ठी जाते हैं । जेवियर और ओमबीर के बीच तीन संगोष्ठी आयोजित की जाती है । नवंबर माह में में विली अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । जम्पा अपनी संगोष्ठी में नीरू के ठीक बाद भाग लेता है । नवंबर माह में विपिन अपनी संगोष्ठी में भाग लेता है । याकूब और जम्पा के संगोष्ठी के बीच , भाग लेने वाले व्यक्तियों नीरू और विपिन के संगोष्ठी के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । अक्टूबर माह में जेवियर अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । विली अपनी संगोष्ठी नीरू के संगोष्ठी के पहले भाग लेता है । 

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा मित्र अपनी संगोष्ठी में 27 मार्च को भाग लेता है ?

(A) विली

(B) नीरू

(C) मनोज

(D) जेवियर

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : D

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

आठ मित्र मनोज , नीरू , ओमबीर , विपिन , विली , जेवियर , याकूब और जम्पा एक वर्ष के अलग - अलग माह में यथाः मार्च , जून , अक्टूबर और नवम्बर में संगोष्ठी में भाग लेते हैं , प्रत्येक माह दो से ज्यादा मित्र संगोष्ठी में भाग नहीं लेते है । संगोष्ठी माह के या तो 10वें या 27वें दिन आयोजित होती है । कोई भी दो संगोष्ठी समान दिन आयोजित नहीं होती है । विली और नीरू समान माह में संगोष्ठी जाते हैं । जेवियर और ओमबीर के बीच तीन संगोष्ठी आयोजित की जाती है । नवंबर माह में में विली अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । जम्पा अपनी संगोष्ठी में नीरू के ठीक बाद भाग लेता है । नवंबर माह में विपिन अपनी संगोष्ठी में भाग लेता है । याकूब और जम्पा के संगोष्ठी के बीच , भाग लेने वाले व्यक्तियों नीरू और विपिन के संगोष्ठी के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । अक्टूबर माह में जेवियर अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । विली अपनी संगोष्ठी नीरू के संगोष्ठी के पहले भाग लेता है । 

Q :  

विली के बाद कितने मित्र संगोष्ठी में भाग लिए ?

(A) 5

(B) 4

(C) 6

(D) 3

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : A

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

आठ मित्र मनोज , नीरू , ओमबीर , विपिन , विली , जेवियर , याकूब और जम्पा एक वर्ष के अलग - अलग माह में यथाः मार्च , जून , अक्टूबर और नवम्बर में संगोष्ठी में भाग लेते हैं , प्रत्येक माह दो से ज्यादा मित्र संगोष्ठी में भाग नहीं लेते है । संगोष्ठी माह के या तो 10वें या 27वें दिन आयोजित होती है । कोई भी दो संगोष्ठी समान दिन आयोजित नहीं होती है । विली और नीरू समान माह में संगोष्ठी जाते हैं । जेवियर और ओमबीर के बीच तीन संगोष्ठी आयोजित की जाती है । नवंबर माह में में विली अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । जम्पा अपनी संगोष्ठी में नीरू के ठीक बाद भाग लेता है । नवंबर माह में विपिन अपनी संगोष्ठी में भाग लेता है । याकूब और जम्पा के संगोष्ठी के बीच , भाग लेने वाले व्यक्तियों नीरू और विपिन के संगोष्ठी के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । अक्टूबर माह में जेवियर अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । विली अपनी संगोष्ठी नीरू के संगोष्ठी के पहले भाग लेता है । 

Q :  

निम्न में से कौन—सा मित्र 10 अक्टूबर को विचार संगोष्ठी में भाग लेता है?

(A) विली

(B) मनोज

(C) विपिन

(D) जम्पा

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : D

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

आठ मित्र मनोज , नीरू , ओमबीर , विपिन , विली , जेवियर , याकूब और जम्पा एक वर्ष के अलग - अलग माह में यथाः मार्च , जून , अक्टूबर और नवम्बर में संगोष्ठी में भाग लेते हैं , प्रत्येक माह दो से ज्यादा मित्र संगोष्ठी में भाग नहीं लेते है । संगोष्ठी माह के या तो 10वें या 27वें दिन आयोजित होती है । कोई भी दो संगोष्ठी समान दिन आयोजित नहीं होती है । विली और नीरू समान माह में संगोष्ठी जाते हैं । जेवियर और ओमबीर के बीच तीन संगोष्ठी आयोजित की जाती है । नवंबर माह में में विली अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । जम्पा अपनी संगोष्ठी में नीरू के ठीक बाद भाग लेता है । नवंबर माह में विपिन अपनी संगोष्ठी में भाग लेता है । याकूब और जम्पा के संगोष्ठी के बीच , भाग लेने वाले व्यक्तियों नीरू और विपिन के संगोष्ठी के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । अक्टूबर माह में जेवियर अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । विली अपनी संगोष्ठी नीरू के संगोष्ठी के पहले भाग लेता है । 

Q :  

विपिन के बाद कितने व्यक्ति संगोष्ठी में भाग लिए?

(A) 5

(B) 4

(C) 7

(D) कोई नहीं

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : D

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

आठ मित्र मनोज , नीरू , ओमबीर , विपिन , विली , जेवियर , याकूब और जम्पा एक वर्ष के अलग - अलग माह में यथाः मार्च , जून , अक्टूबर और नवम्बर में संगोष्ठी में भाग लेते हैं , प्रत्येक माह दो से ज्यादा मित्र संगोष्ठी में भाग नहीं लेते है । संगोष्ठी माह के या तो 10वें या 27वें दिन आयोजित होती है । कोई भी दो संगोष्ठी समान दिन आयोजित नहीं होती है । विली और नीरू समान माह में संगोष्ठी जाते हैं । जेवियर और ओमबीर के बीच तीन संगोष्ठी आयोजित की जाती है । नवंबर माह में में विली अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । जम्पा अपनी संगोष्ठी में नीरू के ठीक बाद भाग लेता है । नवंबर माह में विपिन अपनी संगोष्ठी में भाग लेता है । याकूब और जम्पा के संगोष्ठी के बीच , भाग लेने वाले व्यक्तियों नीरू और विपिन के संगोष्ठी के बीच व्यक्तियों की संख्या समान है । अक्टूबर माह में जेवियर अपनी संगोष्ठी में भाग नहीं लेता है । विली अपनी संगोष्ठी नीरू के संगोष्ठी के पहले भाग लेता है । 

Q :  

निम्नलिखित किस तारीख को मनोज संगोष्ठी में भाग लेता है?

(A) 10 अक्टूबर

(B) 27 नवंबर

(C) 10 नंवबर

(D) 10 मार्च

(E) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Showing page 7 of 8

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पजल प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully