सीटीईटी परीक्षा के लिए मनोविज्ञान जीके प्रश्न
जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है, उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) .... से प्रतिस्थापित होते जाते हैं ?
(A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से
(B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से
(C) नेता एवं मित्र-मण्डल से
(D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से
Correct Answer : B
व्यक्तित्व आकलन विधि है ?
(A) बी.एफ. स्किनर का टैण्टोफोन
(B) खेल का अभिनय विधि
(C) कहानी पूर्ति परीक्षण
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का महत्व है ?
(A) रोकथाम की दृष्टि से
(B) निराकरण की दृष्टि से
(C) संरक्षणात्मक दृष्टि से
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए ?
(A) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा
(B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
(C) विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के लिए विकसित विधियों द्वारा
(D) विशेष विद्यालयों में
Correct Answer : B
व्यक्तित्व को प्रभावित करने में प्राकृतिक वातावरण की उपेक्षा नहीं की जा सकती। यह कथन है ?
(A) आगर्बन व निमकाॅफ
(B) धुंग व निमकाॅफ
(C) फारिस व वुडवर्थ
(D) शैल्डन व स्टर्न
Correct Answer : A
देश की उन्नति तभी सम्भव है जब प्रत्येक नागरिक जाति, धर्म, क्षेत्र, एवं भाषा की संकीर्णता से दूर होकर कार्य करे। आप इस कथन से कहाँ तक सहमत हैं?
(A) पूर्णतः सहमत
(B) आंशिक सहमत
(C) आंशिक असहमत
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?
(A) किसान
(B) शिक्षक
(C) शिक्षार्थी
(D) डाॅक्टर
Correct Answer : B
जनचेतना उत्पन्न करने हेतु अध्यापक को चाहिए कि ?
(A) जनमानस से बिल्कूल दूर रहें
(B) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए
(C) जनचेतना पर अनेक व्याख्यान दे
(D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे
Correct Answer : D
लक्ष्य प्रधान सम्प्रेषण ही सार्थक होता है, क्या आप इस कथन से _____ हैं ?
(A) पूर्णतः सहमत
(B) आशिंक सहमत
(C) आंशिक असहमत
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
यदि बालक परिपक्वता के रूप में तैयार नहीं होता है, विद्यालय की प्रत्याशाओं की पूर्ति करने के लिए तो विद्यालय प्रतीत होता है ?
(A) भय का प्रतीक
(B) एक वृहद कार्य
(C) एक अत्यधिक भयपूर्ण अभिकरण
(D) भय ग्रन्थि
Correct Answer : D