Profit and Loss questions and answers in hindi
Profit and Loss questions and answers in Hindi:
9. किसी वस्तु को रु 69.60 में बचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. इस वस्तु को क्रय-मूल्य कितना है ?
(A) 92.80
(B) 52.50
(C) 86
(D) 86.40
Ans . A
10. एक कुर्सी को रु 720 में बेचने पर दुकानदार को 25% हानि होती है. वह इस कुर्सी को कितने रूपये में बेचे की उसे 25 प्रतिशत लाभ हो ?
(A) 1200 रु
(B) 1000 रु
(C) 960 रु
(D) 900 रु
Ans . A
11. A ने कोई वस्तु B को 25% लाभ पर, B ने वह वस्तु C को 20% लाभ पर तथा C ने D को 10% लाभ पर बेचीं. यदि D ने इसे रु 330 में ख़रीदा हो, तो A ने उसे कितने में ख़रीदा ?
(A) 200 रु
(B) 250 रु
(C) 275 रु
(D) 290 रु
Ans . A
12. यदि किसी निर्माता का लाभांश 10%, थोक विक्रेता का लाभांश 15% तथा फुटकर विक्रेता का लाभांश 25% हो, तो उस वस्तु का उत्पादन मूल्य क्या होगा जिसका फुटकर मूल्य रु 1265 है ?
(A) 700
(B) 750
(C) 800
(D) 900
Ans . C
13. मिनल ने एक कार रु 250000 में खरीदी तथा रु 348000 में बेच दी. उसे कार पर कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
(A) 40%
(B) 39.2%
(C) 38.4%
(D) 38%
Ans . B
14. एक व्यक्ति ने कोई पुस्तक रु 891 में बेच कर लागत का लाभ कमाया. उस पुस्तक का क्रय-मूल्य कितना है ?
(A) 850 रु
(B) 800 रु
(C) 810 रु
(D) 840 रु
Ans . C
15. रु 2.50 प्रति पेंसिल बेचने पर विनोद को रु 110 का लाभ होता है. इतनी ही पेंसिल रु 1.75 प्रति पेंसिल बेचने से उसे रु 55 की हानि होती है. विनोद के पास कितनी पेंसिल है?
(A) 220
(B) 240
(C) 200
(D) 250
Ans . A
16. चाय के मूल्य में 10% कमी होने पर एक व्यापारी रु 22500 में 25 किग्रा चाय अधिक खरीद सकता है. चाय का मूल्य प्रति किग्रा कितना है ?
(A) 70 रु प्रति किग्रा
(B) 80 रु प्रति किग्रा
(C) 90 रु प्रति किग्रा
(D) 100 रु प्रति किग्रा
Ans . D
Ask me in the comment section, if you face any problem while solving profit and loss questions. Visit next page for more practice of profit and loss questions and answers.