Profit and Loss Aptitude Questions for Competitive Exams

Vikram Singh4 years ago 10.3K Views Join Examsbookapp store google play
profit and loss aptitude questions
Q :  

मोहन ने 2000 रुपये में 25 किताबें खरीदी और उन्हें 5 किताबों के वि.मू. के बराबर लाभ कमाते हुए बेच दिया, तो 1 किताब का वि.मू. ज्ञात करें । 

(A) Rs . 120

(B) Rs . 150

(C) Rs . 100

(D) Rs . 200


Correct Answer : C

Q :  

एक कपड़ा व्यापारी 33 मी. कपड़ा बेचकर 11 मी कपड़े के वि.मू. के बराबर लाभ कमाता है, तो प्रतिशत लाभ ज्ञात करें । 

(A) 50%

(B) 11%

(C) 40%

(D) 22%


Correct Answer : A

Q :  

एक पुस्तक विक्रेता एक किताब 10 % लाभ पर बेचता है । यदि वह उस किताब को 4 % कम मूल्य पर खरीदता तथा 6 रुपये अधिक मूल्य पर बेचता तो उसे $$18{3\over4}\%$$ का लाभ होता, पुस्तक का क्रय मूल्य ज्ञात करें । 

(A) Rs . 150

(B) Rs . 160

(C) Rs. 130

(D) Rs. 140


Correct Answer : A

Q :  

दो दर्जन केलो का लागत मूल्य 32 रुपये है । 18 केलों को 12 रुपये प्रति दर्जन बेचने के पश्चात दुकानदार ने मूल्य घटाकर 4 रुपये प्रति दर्जन कर दिया, तो प्रतिशत हानि ज्ञात करें । 

(A) 36.5%

(B) 37.5%

(C) 25.2%

(D) 32.4%


Correct Answer : B

Q :  

वास्तविक मूल्य से 20 % कम मूल्य पर कृष्णा ने एक कैमरा खरीदा । खरीद मूल्य पर 40 % लाभ कमाते हुए वह कैमरे को बेच देता है , तो वास्तविक मूल्य पर उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ ?

(A) 12

(B) 15

(C) 22

(D) 32


Correct Answer : A

Q :  

किसी आभूषण की कीमत में 65 % की बढ़ोतरी हो जाती है, जब वह एक के बाद एक तीन लोगों के द्वारा बेची जाती है । यदि प्रथम तथा द्वितीय विक्रेता ने क्रमश : 20 % तथा 25 % लाभ कमाया, तो तीसरे विक्रेता का लाभ ज्ञात करें । 

(A) 10%

(B) 5%

(C) 20%

(D) 15%


Correct Answer : A

Q :  

यदि एक उत्पादक 10 % लाभ कमाता है, थोक विक्रेता 15% लाभ कमाता है तथा खुदरा विक्रेता 25 % लाभ कमाता है, तो वस्तु की उत्पादन कीमत ज्ञात करें यदि उसका खुदरा मूल्य 1265 रुपये है । 

(A) Rs. 800

(B) Rs. 900

(C) Rs. 700

(D) Rs. 750


Correct Answer : A

Q :  

एक व्यापारी अपनी वस्तु का वि.मू. लागत मूल्य से 15 % बढ़ाकर निर्धारित करता है । यदि वह वस्तु को निर्धारित मूल्य से 12 % कम मूल्य पर बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात करें । 

(A) $$1{1\over5}$$

(B) $$2{1\over5}$$

(C) $$2{1\over2}$$

(D) 2


Correct Answer : A

Q :  

एक व्यापारी 27 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और वि.मू. के 10 % लाभ पर बेच देता है, तो वस्तु का वि.मू. ज्ञात करें । 

(A) Rs. 37

(B) Rs.32

(C) Rs. 29.70

(D) Rs. 30


Correct Answer : D
Explanation :


Q :  

एक व्यक्ति कुछ वस्तुओं को 5 वस्तु / रुपये की दर से खरीदा तथा उतनी ही वस्तु को 4 वस्तु / रुपये की दर से खरीदा । उसने दोनों वस्तुओं को मिला दिया और उन्हें 2 रुपये में 9 वस्तु की दर से बेच दिया । इस सौदे में उसे 3 रुपये की हानि हुई, तो उसने कुल कितनी वस्तुएँ खरीदी थी । 

(A) 540

(B) 545

(C) 1090

(D) 1080


Correct Answer : D

Showing page 3 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: Profit and Loss Aptitude Questions for Competitive Exams

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully