राजनैतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?
(A) 80
(B) 77
(C) 41
(D) 84
Correct Answer : D
भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?
(A) भारत के वयस्क नागरिकों को
(B) समस्त देशवासियों को
(C) केन्द्रीय सरकार को
(D) राज्य सरकारों को
Correct Answer : B
कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?
(A) धारा 23
(B) धारा 17
(C) धारा 29/2
(D) धारा 330 and 332
Correct Answer : D
भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?
(A) संसद
(B) लोक सभा
(C) जनता
(D) राष्ट्रपति
Correct Answer : B
किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ?
(A) रुसी संविधान
(B) फ्रेंच संविधान
(C) चीनी संविधान
(D) अमरीकी संविधान
Correct Answer : D
किसी राज्य के राज्य पाल को निम्नलिखित में से किसकी शक्ति नहीं है ?
(A) विधान सभा भंग करने की
(B) विधान सभा स्थगित करने की
(C) विधान सभा बुलाने की
(D) विधान सभा का सत्तवसान करने की
Correct Answer : B