राजनीतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु
निम्न में से किस देश से भारतीय संविधान ने “लिखित संविधान” के रूप को प्राप्त किया है ?
(A) यूएसएसआर
(B) यूके
(C) यूएस
(D) जापान
Correct Answer : C
भारत में संविधान की उद्देशिका में ‘धर्मनिरेपक्ष’ शब्द कौन से संविधान द्वारा जोड़ा गया?
(A) 41वाँ संविधान संशोधन
(B) 42वाँ संविधान संशोधन
(C) 43वाँ संविधान संशोधन
(D) 44वाँ संविधान संशोधन
Correct Answer : B
प्रस्तावना की कौन सी विशेषता में कहा गया है कि “किसी भी सह-नागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं करना चाहिए”?
(A) न्याय
(B) अधिकार
(C) समानता
(D) भाईचारा
Correct Answer : D
भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है ?
(A) चेन्नई उच्च न्यायालय
(B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(C) मुम्बई उच्च न्यायालय
(D) कोलकाता उच्च न्यायालय
Correct Answer : B
भारतीय संविधान की उद्देशिका में ‘बंधुता’ शब्द का तात्पर्य किससे है?
(A) मित्रता
(B) राजयत्व
(C) राजयत्व
(D) भाईचारे
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने “संवैधानिक उपचार के अधिकार” को भारतीय संविधान के हृदय और आत्मा की संज्ञा दी थी?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार पटेल
Correct Answer : B
भारतीय संविधान में कितने भाग हैं?
(A) बारह भाग
(B) बाईस भाग
(C) अठारह भाग
(D) पचीस भाग
Correct Answer : D
प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) एम. ए. जिन्नाह
Correct Answer : B
भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?
(A) परिसंघ
(B) परिसंघ-कल्प
(C) एकात्मक
(D) राज्यों का संघ
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस निर्णय में कहा गया है कि ‘धर्मनिरपेक्षवाद’ और ‘संघवाद’ भारतीय संविधान की मूल विशिष्टताएँ हैं?
(A) केशवानन्द भारती मामला
(B) एस. आर. बोम्माई मामला
(C) इन्दिरा साहनी मामला
(D) मिनर्वा मिल्स मामला
Correct Answer : B