भौतिकी जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
(A) निकिल
(B) एलुमिनियम
(C) बिस्मथ
(D) ये सभी
Correct Answer : A
विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) कोबाल्ट
(C) लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) शीतलक
(B) नियंत्रक
(C) मंदक
(D) परिरक्षक
Correct Answer : C
ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
(A) सिलिकॉन
(B) रजत
(C) एलुमिनियम
(D) ताँबा
Correct Answer : A
X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ?
(A) त्वचा
(B) अस्थि
(C) मांस
(D) लकड़ी
Correct Answer : B
नीला और हरा रंग मिलाने पर कौन सा रंग बनता है?
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) सियान
(D) भूरा
Correct Answer : C
बलाघूर्ण की दिशा क्या है?
(A) प्रयुक्त बल की दिशा के विपरीत
(B) त्रिज्या के समानांतर
(C) प्रयुक्त बल की दिशा के लंबवत
(D) प्रयुक्त बल की दिशा के समान
Correct Answer : C
आकाश या समुद्र के नीलेपन को मापने वाले उपकरण को ___________ कहा जाता है।
(A) स्नानमापी
(B) सेराउनोग्राफ
(C) साइनोमीटर
(D) बैरोमीटर
Correct Answer : C
भौतिक मात्रा " प्रेरकत्व" की इकाई क्या है?
(A) वेबर
(B) फैराड
(C) हेनरी
(D) टेस्ला
Correct Answer : C
प्रतिबाधा की इकाई ___________ है।
(A) ओह्म
(B) हेनरी
(C) टेस्ला
(D) हर्ट्ज़
Correct Answer : A