Physics GK Questions for Competitive Exams in Hindi
Physics General Knowledge Questions in Hindi
Q.25 आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भाँति
(D) अन्य
Ans . A
Q.26 सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिमी पर होता है
(D) 25 मी पर होता है
Ans . B
Q.27 सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है
Ans . B
Q.28 कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
(A) पीला रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) नीला रंग
(D) लाल रंग
Ans . D
Q.29 किलोवाट घंटा मात्रक है ?
(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
Ans . B
Q.30 विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . C
If you have any problem or doubt regarding Physics GK Questions in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section.