भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर
विक्षेपण के अंतगर्त प्रिज्म से गुजरने पर किस रंग के प्रकाश का विचलन अधिकतम होता है ?
(A) लाल रंग
(B) हरा रंग
(C) नीला रंग
(D) बेंगनी रंग
Correct Answer : D
Explanation :
बैंगनी कांच के प्रिज्म से प्रकाश के विक्षेपण में बैंगनी रंग का विचलन सबसे अधिक होता है।
निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्मे में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण
Correct Answer : B
अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है । वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी
(B) कोई अन्य बल
(C) अपकेन्द्री बल
(D) केन्द्राभिमुखी बल
Correct Answer : D
किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा?
(A) समान वेग में ऊपर जा रही हो
(B) समान वेग से नीचे आ रही हो
(C) जब लिफ्ट त्वरित गति में ऊपर जा रही हो
(D) जब लिफ्ट त्वरित गति में नीचे आ रही हो
Correct Answer : C
'फेथोमीटर' का उपयोग किसे नापने में किया जाता है ?
(A) भूकंप
(B) वर्षा
(C) समुद्री की गहराई
(D) ध्वनि तीव्रता
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?
ध्वनि तरंगें _________ तरंगें हैं।
(A) दबाव
(B) अनुदैर्ध्य
(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(D) मैकेनिकल
Correct Answer : B