Physics General Knowledge Questions and Answers
किसी वस्तु को एक अवतल दर्पण के सामने उसके फोकस बिंदु और वक्रता केंद्र के बीच स्थित एक बिंदु पर रखा गया है। निर्मित होने वाली छवि होगी:
(A) आभासी और सीधी
(B) आभासी और उल्टी
(C) वास्तविक और उल्टी
(D) वास्तविक और सीधी
Correct Answer : C
उष्मा के संचरण की विधि है—
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) ये सभी
Correct Answer : D
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है।
(B) वायु में ध्वनि का वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है।
(C) आद्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है।
(D) आयाम तथा आवृति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता है।
Correct Answer : C
मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अन्य
Correct Answer : C
जल में वायु का बुलबुला , जिसकी भांति व्यवहार करेगा , वह है
(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लेन्स
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेन्स
Correct Answer : D
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं
(A) इनवर्टर
(B) रेक्टीफायर
(C) ट्रान्सफार्मर
(D) ट्रान्समीटर
Correct Answer : B