अवधारणात्मक और आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न
SSC द्वारा आयोजित लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सामान्य ज्ञान (GK) के अतंर्गत इतिहास, विज्ञान, अर्थशास्त्र, खेल, भूगोल और देश-विदेश आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका निरंतर अभ्यास सभी छात्रों के लिए जरुरी है। अगर आप भी UPSC, RPSC, PSC, IBPS, SBI जैसी सर्विस परिक्षाएं की तैयारी मे जुटे हुए हैं तो इस ब्लॉग मे दिये गये महत्वपूर्ण सवाल-जवाब आपकी एग्जाम क्लीयर करने में मदद करेंगे।
यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तर के साथ चयनात्मक और महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
प्रतियोगी परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
Q.1 निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रपति लोकसभा के स्पीकर भी रहे हैं?
(A) एन. संजीव रेड्डी
(B) आर वेंकटरामन
(C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(D) ज्ञानी जैल सिंह
Ans . A
Q.2 कौनसा नदी पर, भाखड़ा नांगल बांध बनाया गया है?
(A) रवि
(B) चिनाब
(C) सतलज
(D) ब्यास
Ans . C
देशों और राजधानियों की लिस्ट: list of-important-countries-capitals-and-currencies
Q.3 ओटावा प्रक्रिया वार्ता… से संबंधित है।
(A) पर्यावरण प्रदूषण
(B) ओजोन परत की कमी
(C) परमाणु हथियार
(D) बारूदी सुरंगों पर प्रतिबंध
Ans . D
Q.4 विश्व के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर भारत का कब्जा है?
(A) 1.3%
(B) 2.4%
(C) 4.5%
(D) 5.7%
Ans . B
Q.5 निम्नलिखित में से किस वर्ष में टैरिफ एंड ट्रेड (GATT) पर सामान्य समझौता अस्तित्व में आया?
(A)1947
(B) 1948
(C) 1969
(D) 1984
Ans . B
Q.6 एक सामान्य स्वस्थ मनुष्य में, रक्त की मात्रा लगभग होती है।
(A) 3 लीटर
(B) 4 लीटर
(C) 5 लीटर
(D) 6 लीटर
Ans . C
Q.7 रक्त समूहों के वर्गीकरण का श्रेय ... को जाता है।
(A) विलियम हार्वे
(B) के. लैंडस्टीनर
(C) रॉबर्ट हुक
(D) जेड जानसन
Ans . B
Q.8 प्लीसीरी में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
(A) जोड़ों
(B) फेफड़े
(C) जिगर
(D) गला
Ans . B
Q.9 नाखुश भारत की लिखी पुस्तक का नाम है…।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans . B
Q.10 1951 में हुए पहले एशियाई खेलों का स्थान था ………
(A) बैंकॉक
(B) नई दिल्ली
(C) टोक्यो
(D) मनीला
Ans . B